मानव तन में ही मोक्ष की प्राप्ति संक्षव: भगीरथ दास महाराज

मानव शरीर बड़े भाग्य से मिलता है. मानव तन की प्राप्ति मोक्ष की प्राप्ति के लिए होती है. सदगुरु यही समझाते हैं कि सही समय पर ईश्वर की प्राप्ति कर इस शरीर का सदुपयोग करें

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:58 PM

मानव शरीर बड़े भाग्य से मिलता है. मानव तन की प्राप्ति मोक्ष की प्राप्ति के लिए होती है. सदगुरु यही समझाते हैं कि सही समय पर ईश्वर की प्राप्ति कर इस शरीर का सदुपयोग करें. उक्त बातें महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट से पधारे गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज ने सोमवार को प्रवचन करते हुए कही. मौका था नाथनगर के गोसाईदासपुर ग्राम पंचायत स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम मथुरापुर में दो दिवसीय पंचायत संतमत सत्संग का 12वां वार्षिक अधिवेशन के समापन का. ऋषिकेश स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम से पधारे स्वामी गंगाधर महाराज ने कहा कि सांसों का मोल तभी है, जब इनमें प्रभु को बसा लिया जाये. ईश्वर एक है और अगर हम उसके साथ जी रहे हैं, तभी जीने की सार्थकता है. सत्संग में कई भजन भी प्रस्तुत किये गये. अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाभंडारा का आयोजन किया गया. समापन पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. स्वामी संजय बाबा ने कहा कि समय निकाल कर परमात्मा की भक्ति करनी चाहिए. अध्यक्ष विनोद कुमार एवं कबीर पासवान ने बताया कि सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस के गुरु बाबा देवी साहेब महाराज एवं बाबा बंशी दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर यह आयोजन हुआ. व्यवस्थापक मुखिया पिंकी देवी, स्वागताध्यक्ष नरेश पासवान, संयोजक डॉ मनोज साह, स्वामी माधव दास ब्रह्मचारी आदि का विशेष योगदान रहा. इस मौके पर पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, एमएलसी डॉ एनके यादव, आयकर अधिकारी नित्यानंद शर्मा, संतमत युवा प्रकोष्ठ के अनुराग आनंद, मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा, मनोज कुमार साह, पंचायत समिति सदस्य विनोद मंडल, प्रदीप मंडल, सुखदेव मंडल, अरुण मंडल, कोषाध्यक्ष सकलदेव मंडल, चरित्र देव पासवान, मुनीलाल पासवान, अमीर पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version