विवि स्टेडियम में निजी ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति को लेकर विवाद, पिस्टल लेकर दौड़ाने का आरोप
विवि स्टेडियम में निजी ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति को लेकर विवाद, पिस्टल लेकर दौड़ाने का आरोप
विवि थाना क्षेत्र के विवि स्टेडियम में मंगलवार शाम एक सनकी युवक ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे एक निजी फिजिकल ट्रेनर को पिस्टल लेकर दौड़ा दिया. घटना के बाद खिलाड़ियों ने सनकी युवक सहित उसके साथियों को खदेड़ा. जिसमें सनकी का एक साथी स्टेडियम की दीवार फांद कर रविंद्र भवन के पास दौड़ा. जहां से खिलाड़ियों ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गये युवक को विवि थाना लाया गया. इधर फिजिकल ट्रेनर कृष्णा कुमार ने मामले में थाना में दिये गये आवेदन के साथ एक वीडियो क्लिप भी सौंपा है. जिसमें एक युवक को हाथ में पिस्टल लेकर उसके पीछे दौड़ते देखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मामला स्टेडियम में प्रतिनियुक्ति निजी फिजिकल ट्रेनर को बदलने का है. मंगलवार शाम कंपनीबाग का रहने वाला मीरा पोद्दार नामक युवक जो अपने किसी पहचान के व्यक्ति को स्टेडियम में फिजिकल ट्रेनर के तौर पर रखवाना चाहता था वह स्टेडियम पहुंच गया. इससे पहले भी कई बार इस बात को लेकर स्टेडियम में विवाद हो चुका था. पर मंगलवार को विवाद के दौरान खिलाड़ियों को कृष्णा कुमार ने उसका विरोध कर दिया. इसके बाद मीरा पोद्दार ने फोन कर कुछ अन्य गुंडों को वहां बुला लिया. कृष्णा कुमार का आरोप था कि लड़कों के वहां पहुंचते ही मीरा पाेद्दार ने कमर से पिस्टल निकाल लिया और उसके पीछे दौड़ा. इस दौरान उसने तीन बार ट्रिगर भी दबाया. पर गोली नहीं चली. यह देख अन्य खिलाड़ी भी सामने आये और मीरा और उसके साथियों को खदेड़ दिया. विवि थानाध्यक्ष एसआइ सुप्रिया ने बताया कि मामले में आवेदन दिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है