जमीन लिखवाने के लिए अगवा करने के प्रयास का आरोप
जमीन लिखवाने के लिए अगवा करने के प्रयास का आरोप
सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर के रहने वाले मो अबु सुफयान ने जीरोमाइल थाना में आवेदन देकर अपने अगवा करने के प्रयास का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आवेदक ने पुलिस को जानकारी दी कि सोमवार को देर शाम वह बाबूपुर मोड़ के पास एक सैलून में बाल-दाढ़ी बना रहे थे. तभी माछीपुर निवासी गुलाम सुभानी, खालिद उर्फ सानु, बरहपुरा निवासी फय्याजुल मुस्तफा दो अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ सैलून में आ गया और गला दबाते हुए उनकी मां से जमीन उनके नाम लिखवाने की धमकी देने लगा. इसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे अगवा करने का प्रयास किया. पास में ही खड़े उनके चालक बिपिन कुमार ने यह देख उन्हें बचाया. हटिया रोड से बाइक चोरी, केस दर्ज तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती से बाइक चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. करीब करीब हर दिन एक से दो बाइक चोरी के मामले थाना क्षेत्र में प्रतिवेदित हो रहे हैं. सोमवार को भी तिलकामांझी हटिया में सब्जी खरीदने पहुंचे संतनगर निवासी रंजन कुमार की बाइक एक क्लिनिक के पास से चोरी हो गयी. इसके बाद उन्होंने तिलकामांझी थाना में आवेदन दिया. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीन मामलों में दाखिल जमानत याचिका खारिज पुलिस जिला के विभिन्न थानों में दर्ज तीन अलग अलग मामलों में दाखिल जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने उन्हें खारिज कर दिया. जिन मामलों में सुनवाई हुई है उनमें कहलगांव थाना में वर्ष 2021 में दर्ज चोरी कांड के आरोपित बादल महतो, शाहकुंड थाना में कुछ दिन पूर्व दर्ज गृहभेदन के आरोपित सूरज कुमार और आदित्य कुमार और मधुसूदनपुर थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट के अभियुक्त मिथिलेश कुमार की ओर से दाखिल जमानत याचिकाएं शामिल हैं. विशेष अभियान में 9 गिरफ्तार, 49 हजार फाइन वसूला गया जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार 9 अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विभिन्न मामलों में पुलिस ने 1 देसी कट्टा, 16 कारतूस, 1 खंती, 1 कुल्हाड़ी और 1 मवेशी की बरामदगी की है. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 49 हजार रुपये बतौर फाइन वसूला है. जदयू महानगर अध्यक्ष को पीटने के मामले में मुख्य आरोपित को भेजा जेल जदयू के महानगर अध्यक्ष राजदीप कुमार राजा की विगत शनिवार को जमीन विवाद के मामले में विपक्षियों जमकर पिटाई कर दी थी. उक्त मामले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपितों के घर से हथियार और कारतूस की बरामदगी की थी. जिसमें दो अलग अलग केस दर्ज किये गये थे. मामले में सोमवार को गिरफ्तार कांड के अभियुक्त धनंजय यादव को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उक्त मामले में पुलिस अब कांड के फरार अभियुक्त कन्हैया यादव, नरेंद्र यादव, छोटू यादव और पल्टू यादव की तलाश में छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है