23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को जबरन जहर खिला कर मारने का प्रयास

रसलपुर गांव की एक वृद्धा को डायन का आरोप लगा कर जबरन जहर खिला कर हत्या करने का प्रयास किया गया

रसलपुर गांव की एक वृद्धा को डायन का आरोप लगा कर जबरन जहर खिला कर हत्या करने का प्रयास किया गया. पीड़ित महिला की पहचान रसलपुर गांव के विवेकानंद यादव की पत्नी संजुला देवी(65) के रूप में हुई है. संजुला देवी ने कहा है कि दो माह पूर्व मंटू यादव की भतीजी की मौत बिजली के करंट लगने से हो गयी थी. उस समय किसी के मुंह से तंत्र-मंत्र बात नहीं निकली थी. दो माह बाद मंटू यादव और उनकी पत्नी खुशबू देवी तथा उनके भाई घंटू यादव मेरे ऊपर डायन होने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि मैंने ही उनकी भतीजी की दो माह पूर्व तंत्र-मंत्र से हत्या कर दी है. बीते रविवार की सुबह मैं टहलने के लिए विनोद यादव के बासा की तरफ जा रही थी, तभी चार अज्ञात नकाबपोश लोगों ने आकर मुझे पीछे से कस कर पकड़ लिया और एक ने मेरे मुंह में सब्जी धोने वाला फाइटर जहर जबरन मेरे मुंह में डाल दिया. मैं वही पर बेहोश होकर गिर पड़ी और वह सभी लोग वहां से भाग गये. मुझे अचेत अवस्था में लोगो ने देख कर जानकारी मेरे परिजनों को किसी ने दी. परिजन उठा कर मुझे वहां से नवगछिया अस्पताल ले गये. उसने कहा कि हम लोग डरे सहमे हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए महिला को भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल परिजन इस घटना से डरे सहमे हैं.

बिहपुर में किशोर की सर्पदंश से मौत

झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव के रंजीत चौधरी के पुत्र प्रिंस कुमार(7) को घर मे ही खेलने के दौरान पांव में किसी जहरीले सांप ने डंस लिया. बच्चे की हालत बिगड़ने पर घरवाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. मायागंज जाने के क्रम मेंं रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब चार बजे प्रिंस घर में खेल रहा था. घर में सांप ने काटा यह किसी ने नही देखा. हालत बिगड़ने पर घरवाले बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करा कर परिजन को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें