रंगदारी नहीं देने पर पिस्टल से बट से मार घायल करने का आरोप

रंगदारी नहीं देने पर पिस्टल से बट से मार घायल करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:21 PM

इशाकचक थाना क्षेत्र के श्यामल दास लेन निवासी अजय यादव ने गुड्डू मंडल सहित अन्य के विरुद्ध जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. मामले में इशाकचक थाना को दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपित उनसे रंगदारी की मांग कर रहा था. नहीं देने पर उसने उनके ाथ विगत सोमवार को पिस्टल के बट से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. मामले में इशाकचक पुलिस ने बताया कि दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. बेटे को अगवा किये जाने रोकने पर जानलेवा हमला, केस दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र के हरिजन टोला के रहने वाले चुन्ना ठाकुर की पत्नी संजो देवी ने गोलू ठाकुर सहित अन्य के विरुद्ध उनके बेटे काे अगवा करने का प्रयास करने व विरोध करने पर उनके और उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विगत 30 नवंबर को गोलू ठाकुर उनके बेटे राजा ठाकुर को बहला फुसला कर अगवा कर ले जा रहा था. रोकने पर गोलू ठाकुर ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उनके पति और बेटी के साथ भी मारपीट कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. रजिस्ट्री ऑफिस में चोरी मामले में जांच को पहुंची पुलिस रजिस्ट्री ऑफिस के वेंटिलेटर को तोड़ अभिलेखाें की हुई चोरी मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है. उक्त मामले की जांच को लेकर मंगलवार को जोगसर थाना की टीम रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची थी. जहां टीम ने फिर से घटनास्थल की जांच की. और घटना के बाद सबसे पहले पहुंचने वाले सहित कार्यालय के अन्य कर्मियों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस से संबंधित कई मामले उनके थाना में दर्ज हैं. जिनकी जांच अब भी जारी है. लगातार मामलों में अनुसंधानकर्ताओं को अनुसंधान को लेकर दिशा निर्देश दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version