26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news पचरुखी बाजार के दुकान में चोरी का प्रयास, दो गिरफ्तार

शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार के उर्वरक विक्रेता दुकानदार अमरकांत भगत के दुकान में बीती रात दो नाबालिग चोरी के इरादे से आ गये. इसकी भनक लगते ही दुकानदार सहित ग्रामीणों ने दो को रंगेहाथ पकड़ लिया

शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार के उर्वरक विक्रेता दुकानदार अमरकांत भगत के दुकान में बीती रात दो नाबालिग चोरी के इरादे से आ गये. इसकी भनक लगते ही दुकानदार सहित ग्रामीणों ने दो को रंगेहाथ पकड़ लिया. स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ में बताया कि कोई दूसरा व्यक्ति चोरी के लिए भेजा है. इसके बाद दोनों को शाहकुंड पुलिस को सौंप दिया. अमरकांत भगत के दुकान से इसके पूर्व भी 40 हजार व 16 हजार रुपये की चोरी हो चुकी है. शाहकुंड पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

प्रशासन एकादश की टीम ने नागरिक एकादश को हराया

शाहकुंड रामपुरडीह के मैदान में प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. प्रशासन एकादश की टीम ने नागरिक एकादश को पराजित किया. नागरिक एकादश ने 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने 13.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. आयोजन समिति ने प्रशासन एकादश के मुख्य सजौर थानाध्यक्ष सूरज सिंह को ट्रॉफी प्रदान किया गया.

पचरुखी बाजार में जर्जर सड़क से लोग परेशान

शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य पथ के पचरुखी बाजार के समीप एक पुल के पास खतरनाक गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इससे हमेशा हादसे का डर बना रहता है.

राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए घोघा के दो शिक्षक चयनित

शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में घोघा के दो शिक्षकों का चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. घोघा के चयनित शिक्षक वर्तमान में 2 उच्च विद्यालय बुद्धचक में हिंदी विषय के शिक्षक निर्मल कुमार व उच्च विद्यालय अंतीचक में संस्कृत विषय के शिक्षक मनीष कुमार ने बताया की पूरे बिहार से 10 शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए हुआ है. इसमें केवल घोघा से दो शिक्षक शामिल है. आगामी 21 जनवरी से आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में निर्मल कुमार को गुवाहाटी (असम) व मनीष कुमार गोस्वामी को उदयपुर (राजस्थान) में आयोजित कार्यशाला में शामिल होना है. दोनों शिक्षक घोघा से प्रस्थान कर गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें