बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित रौशनचक मोहल्ले के रहने वाले दिनेश मंडल उर्फ मुनीलाल मंडल ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सही समय पर इलाज के लिए लाये जाने के बाद उनकी जान बच गयी. बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस संबंध में बरारी पुलिस पिकेट के पदाधिकारी को पीआइ सौंपा गया. जहां पुलिस पदाधिकारी ने डिस्चार्ज हुए व्यक्ति का फर्द बयान दर्ज कर उन्हें घर भेज दिया. पत्नी मंजू देवी के उपस्थिति में दिये गये फर्द बयान में दिनेश मंडल ने बताया कि काफी दिनों से वह शुगर व पथरी की बीमारी से जूझ रहे थे. और समय-समय पर उन्हें तेज दर्द उठता था. शुगर में सुधार नहीं होने की वजह से पथरी का ऑपरेशन भी नहीं करा पा रहे थे. विगत 22 जुलाई को भी जब पथरी का दर्द उठा तो वह परेशान हो गये. और उन्होंने अनाज में डालने वाला कीटनाशक खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें उल्टी होने लगा. पत्नी के पूछने पर उन्होंने कीटनाशक खाने की बात बतायी. इसके बाद घर के लोग उन्हें लेकर इलाज के लिए मायागंजअस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के बाद बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. बरारी पुलिस ने दिनेश मंडल के फर्द बयान को बबरगंज थाना भेजने की बात कही. खाना बनाने के दौरान आग से झुलसी महिला की मौत सजौर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले मुकेश यादव की पत्नी सुलोचना देवी (23) की मंगलवार देर शाम को मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. वह खाने बनाते समय झुलस गयी थी. उसे घटना के तत्काल बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था. गंभीर स्थिति देखकर वहां से मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था. बरारी पुलिस ने मामले में मृतका के पिता जगदीशपुर निवासी भुपाल यादव का बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह सुलोचना देवी अपने घर की रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान एकाएक उसके कपड़ों में आग लग गया. उसके चीखने की आवाज सुनकर जबतक लोग उसे बचाने के लिए पहुंचते तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी. मायागंज अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि घायल बुरी तरह से जली हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है