15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news 75 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रिपोर्ट तैयार, मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

सुलतानगंज नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ई- शिक्षा कोष पर 75% छात्रों उपस्थिति को एस और नो मार्क को लेकर बीआरसी में शनिवार को लेखापाल कृष्णानंदन कुमार पासवान के नेतृत्व में वेरिफिकेशन किया.

सुलतानगंज नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ई- शिक्षा कोष पर 75% छात्रों उपस्थिति को एस और नो मार्क को लेकर बीआरसी में शनिवार को लेखापाल कृष्णानंदन कुमार पासवान के नेतृत्व में वेरिफिकेशन किया. इसमें सभी बीआरपी व कर्मी को लगाया गया था. लेखापाल ने बताया कि 181 स्कूल में 145 स्कूल का मिलान नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ई- शिक्षाकोष पर 75% छात्रों उपस्थिति को लेकर किया गया. 36 स्कूल का मिलान को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है. कई स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति को दर्शाया गया था, जिसका वेरिफिकेशन स्कूल प्रधान से करा अप्रूव किया गया. बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि 36 स्कूलों में कुछ का मिलान किया गया. बचे स्कूल से संपर्क कर अविलंब कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया है. ई- शिक्षा कोष पर 75% छात्रों उपस्थिति को एस अथवा नो मार्क नहीं किया गया है, उसे तेजी से किया गया ताकि बच्चे सरकार की विभिन्न योजना से वंचित नहीं हो सके. सुलतानगंज के प्राथमिक विद्यालय शिव नंदनपुर मुसहरी, संस्कृत हाई स्कूल व विक्रमशिला वैदिक संस्कृत हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक से मामले को लेकर पूर्व में स्पष्टीकरण पूछा गया है.

दिव्यांग बच्चों की सूची तैयार

सुलतानगंज समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों का सभी प्रकार का अलाउंस निर्गत करने को लेकर शनिवार को बीआरसी में रिपोर्ट तैयार की गयी. बीआरसी में तैनात समावेशी शिक्षा के पुनर्वास सहायक प्रतीक राजा ने बताया कि दिव्यांग नामांकित सभी बच्चों का अलाउंस निर्गत करने से संबंधित विवरणी तैयार की गयी है. सूची जिला भेजी जायेगी.

नवनिर्मित डब्ल्यूपीयू का उद्घाटन

जगदीशपु कोकरा नदी किनारे नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन बीडीओ रघुनंदन आनंद, मुखिया लालमती देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल सहित अन्य ने फीता काट कर किया. मुखिया लालमती देवी ने बताया कि सात लाख 50 हजार की लागत से बने इस डब्ल्यूपीयू में पूरे पंचायत के कचरा स्टोर होगा. इसके लिए स्वच्छता कर्मियों की बहाली की गयी है. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया की इस इकाई में स्टोर किये गये सूखे कचरे की सप्लाई की जायेगी तथा गीले कचरे से जैविक खाद बनायी जायेगी. उद्घाटन के मौके पर भवानीपुर देशरी पंचायत के अध्यक्ष अनिरूद्ध महतो, सोपन घोष, भरोसी तांती, सुमित कुमार, हरेराम महतो, पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, रोजगार सेवक व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें