भागलपुर महोत्सव को लेकर शनिवार को गोशाला परिसर में ऑडिशन हुआ. इसमें ग्रुप डांस जूनियर, एकल नृत्य फिल्मी गायन ग्रुप ए, लोकगीत गायन एवं फिल्मी गीत गायन जूनियर का ऑडिशन लिया गया, जबकि नवलोक इंग्लिश अकादमी खंजरपुर में एकल नृत्य फिल्मी ग्रुप सी, मॉडलिंग, फैंसी ड्रेस का ऑडिशन लिया गया. रविवार को गोशाला में ग्रुप डांस सीनियर, एकल नृत्य फिल्मी ग्रुप बी, लोकगीत गायन सीनियर, फिल्मी गीत गायन सीनियर का ऑडिशन लिया जायेगा. नवलोक इंग्लिश अकादमी खंजरपुर में क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर का ऑडिशन लिया जायेगा. भागलपुर महोत्सव के संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि जज ( निर्णायक) के भूमिका में रोनित (मुंबई) शालू कुमारी, निधि कुमारी एवं ओमप्रकाश (पटना) एवं सतीश चंद्र (रांची) से उपस्थित रहे. ऑडिशन में कार्यालय प्रभारी दीपक सिंह, सचिव सत्यनारायण प्रसाद ,अनुराग सिंह, प्रो रोज, राकेश रंजन केसरी, मो इम्तियाज, मनोज सिंह, महताब आलम, नीरा दयाल, अंजनी देवी, डोली मंडल, सुमन आनंद, सोहेल अख्तर, नितेश नंदा, सरदार हरविंदर सिंह, कौशल किशोर ठाकुर, सर्वेंद्र सिन्हा, अमित कुमार, पंकज मोसेस, तरुण सिन्हा, कृष्णा, एआर उर्फी आदि उपस्थित थे.
लायंस क्लब के जांच शिविर में 20 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से लायंस सेवा केंद्र हड़ियापट्टी में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 65 लोगों ने जांच करायी. जांच में 20 लोगों में मोतियाबिंद का लक्षण मिला, जिनका ऑपरेशन डॉ धर्मवीर भारती ने किया. मरीजों के रहने, खाने के साथ दवा व चश्मा दिया गया. ऑपरेशन के बाद भी तीन बार फाॅलोअप लिया जायेगा. लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर में फेंको विधि से भी ऑपरेशन हो रहा है. सेवा कार्य में अध्यक्ष मनीष कुमार बुचासिया, ब्रह्मदेव प्रसाद साह, प्रवीण कुमार, कैबिनेट सचिव डॉ पंकज टंडन, जोनल चेयरपर्सन मनोज कुमार शर्मा, प्रदीप जालान का योगदान रहा. क्लब की ओर से पांच जनवरी को ग्रामीण क्षेत्र रतनगंज में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है