गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र की ओर से गुरुवार को काजीवलीचक स्थित केंद्र में अगस्त क्रांति और स्वतंत्रता दिवस विषयक संगोष्ठी हुई. गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रकाशचंद्र गुप्ता ने की. मुख्य वक्ता गांधी विचार विभाग के शिक्षक डॉ उमेश प्रसाद नीरज थे, तो मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली थे. डॉ उमेश राज नीरज ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में नौ अगस्त जिसे हम अगस्त क्रांति के रूप में जानते हैं. भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में चलाया गया. इसमें महात्मा गांधी ने करेंगे या मरेंगे का नारा दिया. आठ अगस्त को मुंबई अधिवेशन में भारत छोड़ो आंदोलन की स्वीकृति प्रदान करते हुए नौ अगस्त से अगस्त क्रांति शुरू हुई, जो आजादी के आंदोलन का टर्निंग प्वाइंट था. इस मौके पर मो एनुल हुदा, डॉ एसएन पांडेय, डॉ जयंत जलद, वासुदेव भाई, संजय कुमार, डॉक्टर जैन, सुभाष कुमार, कुमार संतोष, रिजवान, मिंटू कलाकार, वीणा सिंह, पूनम देवी, दीपक कुमार गुप्ता, पूनम सिन्हा, रीता रानी आदि उपस्थित थीं.
बंगी वैश्य महासभा की महिला विंग ने मनाया हरियाली सावन उत्सव
अखिल भारतीय बंगी वैश्य, महासभा की महिला विंग ने गुरुवार को गोविंद गोपाल अपार्टमेंट, बूढ़ानाथ चौक पर हरियाली सावन उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. महिलाओं ने गीत-संगीत व नृत्य कर मनोरंजन किया. अर्चना गुप्ता को महिला विंग का अध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष राखी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, रीना गुप्ता, अलका रानी गुप्ता, कुमोदनी गुप्ता, सोनी गुप्ता, रुपम गुप्ता, ब्यूटी शालिनी, ब्यूटी गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, रीता गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, नैंसी गुप्ता, जूली गुप्ता, गुड़िया गुप्ता और प्रियंका गुप्ता का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है