Bihar News: भागलपुर में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक (जीरोमाइल चौक) पर अज्ञात वाहन के ठोकर से रविवार की रात को एक टोटो चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. देर रात को यह घटना घटी है. जीरोमाइल चौक पर टोटो चालक का शव सड़क पर काफी देर तक पड़ा रहा. उस रास्ते से आने-जाने वाले लोग वहां से गुजरते रहे. मृतक की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
देर रात को हादसे में टोटो चालक की मौत
रविवार की रात करीब 11.30 बजे ई-रिक्शा चालक की मौत सड़क हादसे में हो गयी. जानकारी मिलते ही डायल 112 व जीरोमाइल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. जबकि ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे औद्योगिक थाने की टीम मृतक की पहचान की पहचान की कोशिश की, लेकिन जानकारी नहीं मिल पायी. उसके जेब से किसी तरह की पहचान पत्र नहीं मिला.
वाहनों को रोककर शव हटाया गया
घटनास्थल पर औद्योगिक थानाध्यक्ष मुरलीधर साह वह उनकी टीम घटना के बारे में जानकारी जुटा रही थी. घटना के बाद सबौर की ओर से आने वाली वाहनों को रोक दिया गया था. करीब आधा घंटे बाद वाहनों को जाने की अनुमति दी गयी.बता दें कि इस सड़क मार्ग पर आए दिन हादसे होते हैं. जिस समय यह घटना घटी है, उस समय नेशनल हाइवे पर ट्रक-हाइवा रोज की तरह की काफी संख्या में पास कर रहे थे.