18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news ऑटो चालक को बंधक बना लूटा, जांच में जुटी पुलिस

बेखौफ अपराधियों ने एक ऑटो चालक को बंधक बना उसका ऑटो लूट कर फरार हो गये

बेखौफ अपराधियों ने एक ऑटो चालक को बंधक बना उसका ऑटो लूट कर फरार हो गये. घटना कहलगांव थाना क्षेत्र सिया पंचायत स्थित हरचंदपुर आम बगीचा के पास सोमवार शाम की है. चार हथियारबंद बदमाशों ने एक सीएनजी ऑटो चालक को बंधक बना उसका ऑटो और मोबाइल लूट लिया. सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. एसडीपीओ शिवानंद सिंह व थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह मामले की छानबीन कर रहे हैं. आटो चालक से पूछताछ जारी हैं. कहलगांव निवासी ऑटो चालक संजय कुमार ने बताया कि ऑटो को फेरी घाट पर दो युवकों ने नंदलालपुर गांव जाने के लिए किराये पर लिया. नंदलालपुर चौक हटिया पहुंचने के बाद, दो अन्य युवक बाइक से आये और टॉटो से एक उतर कर तीन लोग बाइक पर सवार हो गये. एक युवक ऑटो में बैठा रहा. हरचंदपुर आम बगीचा के पास पहुंचने पर बदमाशों ने ऑटो रुकवाया तथा चालक को बगीचे में ले गये. वहां उसे एक गमछे व रस्सी से बांध ऑटो व मोबाइल और पैसा लेकर भाग गये. सभी के चले जाने के बाद किसी तरह रस्सी खोल सड़क पर आ गये. ग्रामीणों के सहयोग से कहलगांव पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कहलगांव थाना प्रभारी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि वैज्ञानिक जांच और तकनीकी अनुसंधान से बदमाशों की पहचान की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि चालक के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

बिजली चोरी की दो पर प्राथमिकी दर्ज

कनीय विद्युत अभियंता संदीप कुमार सुमन विद्युत आपूर्ति शाखा कहलगांव ने कहलगांव थाने में दो लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्टेशन चौंक के बहादुर प्रसाद यादव का पुत्र सुदिन यादव व खुटहरी के स्व योगेश कुमार वर्मा का पुत्र रतन कुमार को अभियुक्त बनाया गया हैं. छापेमारी दल का गठन कर कहलगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी थी, जिसमे उन्हें बिजली चोरी करते पकड़ा गया. छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार चौधरी, आनंद कुमार कनीय अभियंता एकचारी तथा छविनाथ मंडल, मो इकबाल व विपिन कुमार मानव बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें