औलियाबाद में अव्वल प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया
प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद में गुरुवार को अव्वल प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया
प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद में गुरुवार को अव्वल प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को बच्चों में क्विज, चित्रांकन, निबंध और भाषण प्रतियोगिता हुई थी. मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना से विद्यालय में वर्ग कक्षा मरम्मत और टाइल्स निर्माण मद में व्यय की गयी 4,47,625 रुपये के कार्यों का उद्घाटन मड़वा पूरब/औलियाबाद पंचायत की मुखिया उषा निषाद, पंसस मड़वा पूरब दारोगा प्रसाद सिंह और विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष करुणा देवी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मुखिया उषा निषाद, पंसस दारोगा प्रसाद सिंह और प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर शिक्षक मो शमीमुद्दीन, अनिता कुमारी, स्वेता कुमारी, रविशंकर झा, रजनीकांत रंजन, क्रांति कुमारी, रोमा कुमारी, दयानंद यादव, मनीष कुमार व तालिमी मरकज तबरेज आलम मौजूद थे.
मुखिया व सरपंच ने उत्क्रमित हाई स्कूल कमरगंज का लिया जायजा
मुंगेर-सुलतानगंज रोड के किनारे कमरगंज पंचायत में उत्क्रमित हाई स्कूल कमरगंज में विद्यार्थियों को नामांकन के अनुसार बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं है. जिससे पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. गुरुवार को मुखिया भरत कुमार, सरपंच कृष्ण कुमार यादव, समाजसेवी मंधीर यादव, जयमल यादव ने स्कूल का जायजा लिया. मुखिया ने बताया कि 493 बच्चों का नामांकन है लेकिन कमरा आठ ही है. वर्ग एक से 12 वीं तक की पढ़ाई होती है. वर्ग एक से आठ तक 258 व वर्ग नौ से 11वीं तक 235 विद्यार्थी हैं. चार शौचालय है. खेल का मैदान नहीं है. बरामदा पर बैठ कर बच्चे पढ़ाई करते हैं. इस दौरान स्कूल प्रधान राजेश कुमार ने कमरे की कमी के साथ ही स्कूल के ऊपर से गुजर रहे बिजली के नंगे तार के खतरे को भी रेखांकित किया. उन्होंने बिजली विभाग से कवर्ड वायर लगवाने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है