24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांस जेंडर पीपुल्स के अधिकार विषय पर जागरूकता शिविर

अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में धुवाबे पंचायत परिसर में ट्रांस जेंडर पीपुल्स के अधिकार विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में धुवाबे पंचायत परिसर में ट्रांस जेंडर पीपुल्स के अधिकार विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. पैनल अधिवक्ता उमाकांत और पारा लीगल वालंटियर आकाश कुमार ने संबंधित विषय के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि अधिनियम से अभिप्राय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 है. अधिनियम के अनुसार ट्रांसजेंडर से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जिसका लिंग जन्म के समय उसे दिये गये लिंग से मेल नहीं खाता. भारत की 2011 की जनगणना देश की पहली जनगणना थी, जिसमें देश की ट्रांस आबादी की संख्या को शामिल किया गया था. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि 4.8 मिलियन भारतीय ट्रांसजेंडर के रूप में पहचाने जाते हैं. इस अवसर पर अन्य लोगों ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम नालसा कार्य योजना के आलोक में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित किया गया था. प्राधिकार की अध्यक्ष सह अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया कि प्राधिकार द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस अवसर पर प्राधिकार के मनीष पांडेय मौजूद थे. मुखिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

गोलसड़क चौक पर पानी से भरे गड्ढे में स्कूटी सवार दंपती गिरे, पैर फ्रैक्चर

एनएच-80 गोल सड़क चौक व आसपास सौ मीटर के दायरे में घोघा वासियों व मार्ग होकर गुजरने वाले लोगों के लिए यह अभिशाप बन गया है. नाले का पानी हमेशा बहता रहता है. पानी से कीचड़ व गड्ढा बन चुका है. अक्सर लोग गिर कर घायल हो रहे है. रविवार की शाम को स्कूटी चालक कहलगांव के पिंटू सिंह पत्नी के साथ पानी भरे गड्ढे में गिर गये. घटना में स्कूटी चालक पिंटू सिंह का पैर फैक्चर हो गया. पींटू सिंह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से भागलपुर जा रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपचार के लिए कहलगांव गये. अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके है. एक दर्जन से ज्यादा भारी वाहनों का गुल्ला व पट्टी टूट चुका है. इन सब बातों से निर्माण कंपनी बेखबर है. निर्माण कंपनी की कार्यशैली से लोग संतुष्ट नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें