जलीय जीवों के संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम
भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में नमामि गंगे के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन व जलज परियोजना अंतर्गत ईस्माइलपुर गंगा घाट पर जलीय जीवों के संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी
भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में नमामि गंगे के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन व जलज परियोजना अंतर्गत ईस्माइलपुर गंगा घाट पर जलीय जीवों के संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के द्वारा प्रतिमा को गंगा के मैन चैनल में नहीं कराकर धार या मरगंगा में प्रतिमा को विसर्जित करवाया गया. जलज परियोजना के सहायक समन्यवक राहुल कुमार राज ने बताया कि प्रतिमा को गंगा विसर्जित करने से नदियां प्रदूषित होती हैं. प्रतिमा पर लगे पेंट में पारा और लेड होता है, जो पानी को प्रदूषित करता है. प्रतिमाओं पर चढ़ाए गए प्लास्टिक के फूल, कपड़े, धूप, कपूर वगैरह भी पानी में प्रवाहित करने से प्रदूषण बढ़ता है. साथ ही साथ बताया कि गंगा के जलीय जैव विविधता, जिसमें घड़ियाल, डॉल्फिन, कछुआ, मगरमच्छ, विभिन्न प्रकार के पक्षियों आदि की जानकारी दी गई. इसके बचाव एवं पुनर्वास की विषय पर विस्तार से चर्चा की गई. उसके बाद प्रतिमा को गंगा प्रहरी व समुदाय के साथ मिलकर प्रतिमा को धार या मरगंगा में विसर्जित किया गया. सभी ने जलीय जीवों के संरक्षण व गंगा प्रहरी बनने का शपथ भी लिया. इस कार्यक्रम में गंगा प्रहरी मुरारी कुमार, विजय कुमार मंडल, डुबेश राय, वरुण मंडल, मिथिलेश कुमार मिट्ठू, मंटू कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे.
प्रेमी जोड़े ने नवगछिया एसपी से लगायी न्याय की गुहार
नवगछिया. नारायणपुर प्रखंड के हेमंत कुशवाहा ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा कि मैं और मेरी पत्नी अनीषा कुमारी अपने घर वालों की रजामंदी से 15 मार्च को हिंदू रिति-रिवाज से पटना के शिव शक्ति साईं मंदिर में शादी रचाई थी. मेरी पत्नी के पिता खरीक थाना अकीदतपुर के पप्पू यादव ने मेरे खिलाफ 13 मार्च को एक आवेदन थाना में दिया था. उन्होंने आवेदन में दर्शाया था कि शादी की नीयत से मेरी बच्ची को भगाया है. जोगसर थाना में मामला दर्ज कराया है. मैंने अपनी पत्नी को थाना में उपस्थित करा उसका बयान माननीय न्यायिक दंडाधिकारी भागलपुर के समक्ष दर्ज करवाया है. मेरी पत्नी के पिता मेरे परिवार और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मेरी पत्नी अपनी लाचार होकर अपने पिता के साथ अपने घर चली गयी. हेमंत ने नवगछिया एसपी से गुहार लगा आवेदन में कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला, तो आत्महत्या कर लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है