Bhagalpur news : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय और एसएसवीं कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम
कहलगांव अनुमंडल विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में प्रभारी न्यायाधीश सह अध्यक्ष शिल्पा प्रशांत मिश्रा के निर्देशन में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय कहलगांव परिसर में मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
कहलगांव अनुमंडल विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में प्रभारी न्यायाधीश सह अध्यक्ष शिल्पा प्रशांत मिश्रा के निर्देशन में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय कहलगांव परिसर में मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अवर न्यायाधीश सह अध्यक्ष शिल्पा प्रशांत मिश्रा, अवर न्यायाधीश मो तस्नीम कौसर व मुंसिफ सह सचिव नीलम कुमारी ने मानवाधिकार विषय पर संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावना का वाचन किया. शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था. उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है.अवर न्यायाधीश मो तस्नीम कौसर ने बताया कि मानवाधिकार हमारे रोजमर्रा के जीवन को कैसे प्रभावित करता है. मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा बार के अध्यक्ष देवेन्द्र पांडे, मुक्तेश्वर साह, ललन सिंह, छोटे लाल उपाध्याय, शंकर साह, शत्रुघ्न शर्मा, रेश्मा कुमारी, रूपम तिवारी के अलावा प्राधिकार के मनीष पांडे, अरविंद कुमार, ओम प्रकाश झा, चंदन नाथ चौधरी, अविकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. एसएसवी महाविद्यालय कहलगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजय कुमार व उमाशंकर पासवान के नेतृत्व में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया .अध्यक्षता पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ सिकंदर चौधरी ने की. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक डॉ निकेश कुमार, डॉ कीर्ति वर्धन गौतम, नमन कुमार, लाल विनीत सिंह, शेखर सुमन, डॉ सुबोध कुमार, डॉ तस्लीम आरिफ, डॉ मधुकर दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त किये. राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर परिचर्चा का आयोजन नवगछिया. मवि भवानीपुर रंगरा चौक में वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में वर्ग छह के बच्चों के साथ मानवाधिकार दिवस पर परिचर्चा हुई. बच्चों में निबंध प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभायी. वरीय सहायक शिक्षक ने बच्चों को मोटिवेट कर मानवाधिकार की जानकारी दी. इधर जीबी कॉलेज नवगछिया में राष्ट्रीय योजना के बैनर के लिए प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा के नेतृत्व में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया. डॉ उषा शर्मा ने लोगों के मौलिक अधिकार एवं मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. प्रभारी प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को मानवता को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया.डॉ फिरोज अहमद ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत से किया गया. कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, डॉ मंजू कुमारी व स्वयंसेवक प्रज्ञा, साक्षी, निशा, घनश्याम, सौरव, रौनक, दिवाकर उपस्थित थे. मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम जगदीशपुर. मवि जगदीशपुर में मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को चित्रांकन, निबंध लेखन, भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. ज्योति, मंजिल, मिथिलेश, पीयूष, साहित्य, पुष्पा, शबनम, अंजलि, प्रियांशु सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के पहले चेतना सत्र में प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने मानवाधिकार दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि सभी मुनष्य स्वतंत्र जन्म लेते हैं और सम्मान तथा अधिकारों में समान होते हैं. सभी को बिना किसी भेदभाव के शांति और सुरक्षा के साथ रहने और फलने फूलने का अधिकार है. कार्यक्रम में अंजुम रागीब अहसन, बिंदू कुमारी, अविनाश सरोज, नवल किशोर पंजियारा, शाहिना खातून, नीरज, मुरली कुमार मंडल सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है