19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल पर्यवेक्षण गृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

बाल पर्यवेक्षण गृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला विधिक प्राधिकार की ओर से रविवार को खंजरपुर स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डालसा के पैनल अधिवक्ता अवधेश कुमार सिन्हा और पीएलवी संजय कुमार सिंह मौजूद थे. शिविर के दौरान जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 और पॉक्सो एक्ट पर विस्तृत चर्चा की गयी. इसमें बाल गृह में निरुद्ध विधि विरुद्ध बालकों के विधिक अधिकारों की भी जानकारी दी गयी. इस दौरान पर्यवेक्षण गृह के अधिकारी, पदाधिकारी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे. 21 सूत्री मांगों को लेकर जिलावार आम सभा का होगा आयोजन 21 सूत्री मांगों को लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ (होमगार्ड) जिलावार आम सभा का आयोजन करेगी. इसको लेकर हुई राज्यस्तरीय बैठक में तीन अलग-अलग टीम बनायी गयी है. यह जिलावार भ्रमण कर पटना में 15 अक्तूबर को एक दिवसीय शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन को लेकर जिलाें में होने वाले आमसभा में हिस्सा लेगी. इसको लेकर भागलपुर जिला शाखा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है. भागलपुर में 24 सितंबर को टीम नंबर 3 पहुंचेगी. इसमें संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सचिव रामाशंकर भारती, संगठन सचिव कुंदन कुमार और पूर्व सचिव जागेश्वर यादव मौजूद रहेंगे. यूपी के ट्रक चालक की मौत मामले में मुकेश की तलाश यूपी के गोरखपुर निवासी ट्रक चालक बलराम यादव की मौत के मामले में पुलिस ने पांच नामजद अभियुक्तों में से चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त मामले पुलिस को कांड के पांचवें नामजद अभियुक्त मुकेश कुमार की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में टोल प्लाजा से मामले के जुड़ते ही मुकेश यादव वहां से फरार हो गया था. इधर मामले में पुलिस केस में आरोपित बनाये गये अज्ञात 3-4 लोगाें की पहचान करने में भी जुटी हुई है. इधर पुलिस अब मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट को भी हैंडराइटिंग जांच के लिए एफएसएल को भेजने को लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. शराब पीकर मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार शराब पीकर हंगामा और मारपीट करने के आरोप में हबीबपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. अल्कोहल टेस्ट में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार अभियुक्तों में मो मोहसिन, मो जाहिद फतेह और सैयद तारिक अजीम शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने गैर जमानती वारंटी कासिमबाग निवासी चंदन दास को भी गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें