29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से राशनकार्ड धारकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

आज से राशनकार्ड धारकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

– 31 जुलाई तक तीन लाख 65 हजार 776 कार्ड बनाने का लक्ष्य है. रोजाना 28 हजार 137 कार्ड बनेगा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 15 दिवसीय अभियान गुरुवार से शुरू होगा. यह अभियान 18 से 31 जुलाई तक चलेगा. पटना मुख्यालय व डीएम के निर्देश पर यह अभियान फिर से शुरू होगा. इससे संबंधित अधिसूचना डीएम ने जारी कर कहा है कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी लाभार्थियों का कार्ड निर्माण व वितरण होगा. आयुष्मान भारत योजना की डीपीसी पूजा भारती ने बताया कि जिले में राशनकार्ड धारकों की संख्या 26 लाख छह हजार 153 है. लेकिन अब तक सिर्फ सात लाख 77 हजार 274 का कार्ड बन पाया है. जबकि 18 लाख 28 हजार 879 राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनना शेष है. डीपीसी ने बताया कि 15 दिनों के दौरान तीन लाख 65 हजार 776 कार्ड बनाने का लक्ष्य है. रोजाना 28 हजार 137 कार्ड बनेगा. जिले के वैसे राशनकार्ड धारक जो अबतक आयुष्मान कार्ड नहीं बना पाये हैं. वह इस दौरान अपना कार्ड जरूर बना लें. कार्ड बनने के बाद लोग चिह्नित अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज नि:शुल्क करा पायेंगे. कहां बनेगा आयुष्मान कार्ड : डीपीसी ने बताया कि गुरुवार से जन वितरण प्रणाली दुकानों पर कार्ड बनेगा. वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर कार्ड बनाया जायेगा. वहीं लोगों को कैंप तक लाने की जिम्मेदारी सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका व जीविका दीदी की होगी. जन प्रतिनिधियों को भी आमलोगों के कार्ड बनवाने में मदद करने का निर्देश दिया गया है. अभियान की तैयारी पूरी हो गयी है. इससे पहले लोकसभा चुनाव से पहले जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चला था. पिछले अभियान में वैसे लोग जो अपना कार्ड नहीं बना पाये थे, वैसे छूटे लोगों के लिए अभियान को फिर से शुरू किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें