Bihar B.Ed Exam: बीएड प्रवेश परीक्षा आज, सभी कमरों में लगाए गए जैमर, केंद्र पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

भागलपुर में 26 परीक्षा केंद्रों पर सीईटी बीएड 2024 की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को आयोजित की जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

By Anand Shekhar | June 25, 2024 5:50 AM

Bihar B.Ed Exam 2024: नोडल दरभंगा विवि के बैनर तले सीईटी बीएड 2024 की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को भागलपुर जिला के 26 सेंटर पर आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर सभी सेंटरों पर सुरक्षा व परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गयी है. बताया जा रहा है कि परीक्षा सेंटर के एक-एक कमरे में जैमर लगाये गये हैं. नीट व नेट परीक्षा की तरह किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी से भी छात्रों व बाहरी लोगों पर नजर रखी जायेगी. परीक्षा सेंटरों पर भी वीक्षकों के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर भी प्रतिबंध किया गया है.

10.30 बजे के बाद सेंटर में प्रवेश नहीं

टीएमबीयू के अंतर्गत 13372 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें 7374 महिलाएं व 5998 पुरुष हैं. परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी. छात्रों को सुबह 8:30 से 10.30 बजे तक ही सेंटर में प्रवेश दिया जायेगा. इसके बाद पहुंचने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा.

परीक्षा की सभी तैयारी पूरी

बीएड परीक्षा को लेकर टीएमबीयू के बनाये गये नोडल पदाधिकारी सह कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि सारे सेंटरों पर परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने छात्रों से अपील किया है कि पहले से निर्धारित समय के अंदर ही सेंटरों पर छात्र-छात्राएं प्रवेश कर जाएं.

एडमिट कार्ड का दो कॉपी साथ लेकर आधार कार्ड के साथ सेंटर पर जायें

प्रो संजय कुमार झा ने बताया कि छात्रों को अपने साथ एडमिट कार्ड का दो कॉपी साथ लेकर आना है. साथ ही आधार कार्ड का मूल व छाया प्रति भी साथ लेकर आये. एडमिट कार्ड में अपना फोटो चिपका दें. सेंटर पर एडमिट कार्ड व कलम के अलावा साथ में कुछ नहीं लायें.

Also Read: गया में बालू माफियाओं पर कसेगी नकेल, एसडीओ सप्ताह में दो बार व सीओ तीन बार करेंगे छापेमारी

Next Article

Exit mobile version