एसएम कॉलेज इग्नू स्टडी सेंटर पर बीएड की होगी पढ़ाई
बीएड करने वाले छा9-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. एसएम कॉलेज इग्नू स्टडी सेंटर से बीएड कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.
बीएड करने वाले छा9-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. एसएम कॉलेज इग्नू स्टडी सेंटर से बीएड कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सेंटर में स्नातक, पीजी के अलावा व्यावसायिक कोर्स की भी पढ़ाई होगी. सारा कुछ ऑनलाइन होना है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इसी माह में कॉलेज के परीक्षा भवन में इग्नू स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया जायेगा. इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है. सबकुछ ठीक रहा, तो नये सत्र से यहां के सेंटर से बीएड कोर्स के लिए नामांकन लिया जायेगा. वहीं, इग्नू स्टडी सेंटर के को-ऑर्डिनेटर डॉ मिथिलेश तिवारी ने कहा कि सिर्फ एसएम कॉलेज के इग्नू स्टडी सेंटर में बीएड कोर्स की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. उन्होंने इग्नू मुख्यालय को बीएड कोर्स की पढ़ाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा था. मुख्यालय ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस दिशा में आधा से ज्यादा प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि इग्नू मुख्यालय से जल्द ही बीएड कोर्स की पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी मिल सकती है. डॉ तिवारी ने कहा कि इग्नू के वेबसाइट पर नामांकन संबंधित जानकारी मिल जायेगी. बीएड कोर्स में नामांकन के लिए छात्रों को स्कूल में पढ़ाई कराने का भी प्रमाण पत्र भी देने होंगे. दो साल का कोर्स है. बता दें कि पूर्व से मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी कॉलेज स्थित इग्नू स्टडी सेंटर संचालित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है