घर में सत्संग कराने आने वाला बाबा भक्त की पत्नी को लेकर हुआ फरार, पति ने एसएसपी से लगायी गुहार
घर में सत्संग कराने आने वाला बाबा भक्त की पत्नी को लेकर हुआ फरार, पति ने एसएसपी से लगायी गुहार
18 जून को सत्संग के बहाने आया बाबा पत्नी को लेकर हुआ था फरार, गहनों व नकद की हुई थी चोरी, गोराडीह थाना में दर्ज है केस गोराडीह थाना क्षेत्र के बिरनौध के शंकर मंडल 11 महीनों से अपनी पत्नी की बरामदगी और अपहरणकर्ता बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं. 18 जून 2023 को हुई घटना के बाद दिल्ली में मजदूर के तौर पर काम कर रहे शंकर मंडल जब अपने घर लौटे, तो उन्हें जानकारी मिली. इसके बाद उनके लिखित आवेदन पर गोराडीह थाना में आठ जुलाई 2023 को केस दर्ज किया गया. मामले में अपहृत पत्नी की बरामदगी और आरोपित बाबा की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी तत्कालीन एएसआइ पवन कुमार को दी गयी, लेकिन आज तक न तो बरामदगी हुई और न ही गिरफ्तारी हो सकी. वहीं, अब बाबा उन्हें फोन कर केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. शंकर मंडल ने बताया कि बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित भदरिया गांव निवासी बाबा संतसरण मंडल उनके घर सत्संग कराने के लिए आया करता था. वह और उनका पूरा परिवार बाबा का अनुयायी (भक्त) बन गया था. वह अधिकांश समय दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. इसी दौरान 18 जून 2023 को भी बाबा उनके घर सत्संग कराने आया और पत्नी उषा देवी को लेकर फरार हो गया. इस दौरान बाबा और पत्नी ने मिल कर घर में रखे 60 हजार रुपये नकद और गहनों की चोरी भी कर ली. शंकर मंडल ने बताया कि उन्हें चार बच्चे हैं और पत्नी उनके सभी बच्चों को छोड़ कर चली गयी. अब बाबा उन्हें फोन कर लगातार केस उठाने की धमकी भी दे रहा है, जिस नंबर से उसे धमकी दी जा रही है, उक्त नंबर को भी उन्होंने गोराडीह पुलिस को उपलब्ध करवाया, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. मामले में दिये गये आवेदन पर एसएसपी ने आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है