27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे घर के आगे बाबा तेरा मंदिर बन जाए…

मेरे घर के आगे बाबा तेरा मंदिर बन जाए, जब खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो जाए...उक्त भजन गाकर कोलकाता से आयी स्नेहा सरगम

मेरे घर के आगे बाबा तेरा मंदिर बन जाए, जब खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो जाए…उक्त भजन गाकर कोलकाता से आयी स्नेहा सरगम एवं मुंगेर के अभिजीत आनंद शनिवार को मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर में सावन अमावस्या पर लगातार 20वें साल आयोजित जागरण कार्यक्रम के दौरान भक्ति गीत सुना कर माहौल भक्तिमय कर दिया. इससे पहले महंत मनोज कुमार मिश्र के संचालन में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. मंदिर की भव्य सजावट की गयी थी. इसी दौरान मां काली को चांदी की थाली में फल, मिठाई, खीर, मेवा, दूध समेत छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया. देर रात तक जागरण कार्यक्रम चलता रहा. कुमार बजरंगी, अजीत आदि ने भी भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव राम मुकुंद मंडल, महेंद्र साह, सुरेंद्र पाठक, चंदन प्रसाद यादव, परमानंद गोस्वामी, कृष्णकांत गोस्वामी, हिमांशु शेखर, कैलाश मंडल, अमित मंडल, शिव रतन शर्मा आदि का योगदान रहा.

बाबा फौजदारी भक्त मंडल ने निकाली कांवर यात्रा

भागलपुर. बाबा फौजदारी भक्त मंडल की ओर शनिवार को छोटी खंजरपुर एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट से कांवर यात्रा निकाली गयी. नौ अगस्त को श्रद्धालुओं का जत्था बासुकीनाथ पहुंचेंगे और बाबा को जलार्पण करेंगे. श्रद्धालु मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि कचहरी चौक, घंटाघर, लोहिया पुल, अलीगंज, पिस्ता, जगदीशपुर होकर बासुकीनाथ की ओर प्रस्थान किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें