दो दिन पहले हुआ था अपहरण, शादी कर एसएसपी कार्यालय पहुंचे लड़का-लड़की

दो दिन पहले हुआ था अपहरण, शादी कर एसएसपी कार्यालय पहुंचे लड़का-लड़की

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:19 PM

बबरगंज थाना में चार दिन पूर्व 25 अक्तूबर को एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया था. जिसके बाद मंगलवार को युवक और युवती दोनों ही एसएसपी कार्यालय पहुंच गये. उन्होंने मर्जी से मंदिर और कोर्ट में शादी कर लेने की बात कही. इसके बाद उन लोगों से एसएसपी से मुलाकात कर युवती के परिजनों और पुलिस द्वारा उनके परिवार के लोगों को बेवजह परेशान किये जाने का भी आरोप लगाया. इधर एसएसपी ने इसकी जानकारी बबरगंज थाना को दी. एसएसपी कार्यालय पहुंचे बबरगंज थाना की पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर चली गयी. एसएसपी कार्यालय पहुंचे मयंक कुमार और सृष्टि ने बताया कि वे दोनों एक ही इलाके में रहते हैं. पिछले पांच-छह साल से एक दूसरे को अच्छे तरह से जानते हैं. जहां मयंक खुद का बिजनेस करता है, वहीं सृष्टि एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे पर सृष्टि के परिवार के लोग तैयार नहीं थे. जिसके बाद उन लोगों ने कोर्ट में शादी करने का फैसला लिया. 25 अक्तूबर को सुबह ही उन दोनों ने मुंगेर जिला के तारापुर स्थित रणगांव मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद वे लोग भागलपुर कोर्ट पहुंचे, वहां भी उन लोगों ने रजिस्टर्ड मैरेज करने का दावा किया है. वहीं एक दिन पूर्व ही पुलिस ने मयंक के जीजा को असरगंज स्थित उनकी दुकान से हिरासत में ले लिया था. वहीं मयंक के मोहद्दीनगर में ही रहने वाले एक और बहनोई को परेशान करने का आरोप लगाया गया. मामले को लेकर बबरगंज पुलिस ने बताया कि बुधवार को अपहृता का मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा. इसके बाद कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version