Loading election data...

Bhagalpur_News जिले में 473 छात्र – छात्राओं का निजी स्कूलों में होगा मुफ्त नामांकन

जिले में 473 छात्र - छात्राओं का निजी स्कूलों में होगा मुफ्त नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 10:01 PM

आरटीई कानून के तहत निजी स्कूलों के पहली कक्षा में नामांकन के लिए कुल 481 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 473 बच्चों का निजी स्कूलों में मुफ्त नामांकन होना है. इस संदर्भ में जिला शिक्षा कार्यालय में डीईओ राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया और पूरी प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. बैठक में नामांकन के लिए आए ऑनलाइन आवेदनों का रेंडमाइजेशन किया गया. इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रस्वीकृति प्राप्त कुल 236 निजी स्कूलों में से 121 में नामांकन के लिए कुल 481 आवेदन किये गए थे. रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से 473 बच्चों के नामांकन के लिए सूची उपलब्ध हुई. सभी को विद्यालय का आवंटन कर दिया गया. डीपीओ ने बताया कि अब बच्चों के सभी अभिलेखों की जांच विद्यालय व प्रखंड स्तर पर पूरी होने के बाद चयनित विद्यार्थियों का नामांकन निजी स्कूलों में ले लिया जाएगा. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए डा जमाल मुस्तफा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मो मसूद आलम, मो. हैदर, रामबदन रजक, मुनिलाल समेत अन्य मौजूद थे.

समर कैंप में ई कचड़े से जुड़ी जानकारियों को बताया गया

जिले के सभी स्कूलों में विशेष थीम आधारित समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को तीसरे दिन इलेक्ट्रानिक कचरा को कैसे कम करें इनसे जुड़ी चीजों के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया. स्कूलों में इलेक्ट्रानिक कचरा संग्रह अभियान को बेहतर करने के लिए बच्चों के बीच इलेक्ट्रानिक कचरा के निपटारा और उसके पुनर उपयोग के बारे में जानकारी दी गयी. इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि विश्व भर में हर साल लाखों तन इलेक्ट्रानिक कचरा उत्पन्न होता है 2019 में यह आंकड़ा 53.6 मिलियन टन था. इलेक्ट्रानिक कचरा में मौजूद भारी धातु में और विषाक्त पदार्थ होते हैं जो मिट्टी और जल को दूषित करते हैं. इस दौरान बच्चों को बताया गया कि अब स्कूलों में इलेक्ट्रानिक कचरा संग्रह अभियान चलेगा जिसमें आप और स्कूल के शिक्षक बेकार इलेक्ट्रानिक वस्तु ला सकेंगे. वहीं अब गुरुवार को स्कूलों में कचरा कम फैलाएं थीम पर समर कैंप का आयोजन होगा. इसके बाद शुक्रवार को ऊर्जा की बचत कैसे करें शनिवार को जल संवर्धन और फिर सोमवार को सिंगल उसे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर कार्यशाला का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version