Bhagalpur News: पार्सल के सामानों की जांच के लिए लगेगा बैगेज स्कैनर, चार स्नीफर डॉग भी आयेगा

पार्सल के सामानों की जांच के लिए लगेगा बैगेज स्कैनर, चार स्नीफर डॉग भी आयेगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:15 PM

भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों व बाहर से भागलपुर स्टेशन पर आने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेनोंं से जाने-आने वाले पार्सल की जांच अब स्कैनर से होगी. अभी तक भागलपुर में पार्सल के सामानों की जांच करने के लिए बैगेज स्कैनर नहीं लगा है. सुरक्षा को देखते हुए डिवीजन ने यह निर्णय लिया है. कई बड़े रेलवे स्टेशन में पार्सल सामानों की जांच के लिए बैगेज स्कैनर लगा हुआ है. इतना ही नहीं स्कैनर की जांच के बाद ट्रेनों में पार्सल के सामानों को चढ़ाने के व उतारने के समय स्नीफर डॉग भी सामान को सूंघ कर जांच करेगा कि इसमें संदिग्ध सामान तो नहीं है. पूरी तरह ट्रेनों को सुरक्षित करने व सामान जो पार्सल से आ रहा है वह सही है, यह सुनिश्चित किया जायेगा. जल्द ही भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यह लगाया जायेगा. यह स्कैनर यात्रियों की जांच करने वाले स्कैनर मशीन से बड़ा होता है.

स्टेशन पर अभी सिर्फ स्कैनर से सामानों की होती है जांच

अभी तक भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा साथ लाये लगेज की जांच के लिए स्कैनर लगाया गया है. यह स्कैनर प्लेटफॉर्म संख्या एक के पास है. लगेज स्कैनर के पास आरपीएफ की तैनाती की गयी है.

आरपीएफ के पास अभी एलेक्स नाम का स्वॉयड डॉग है, इसके लिए बनेगा स्वॉयड शेड

भागलपुर आरपीएफ पोस्ट के पास स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर यात्रियों, उनके सामानों व संदिग्ध सामानों की जांच के लिए एलेक्स नाम का एक स्वॉयड डॉग है. इस डॉग को अभी आरपीएफ पोस्ट द्वारा स्टेशन के आरपीएफ परिसर में रखा जाता था, लेकिन अब एलेक्स को रहने के लिए स्वॉयड शेड का निर्माण होगा. इस निर्माण कार्य के लिए प्रपोजल तैयार है. यह शेड लोको कॉलोनी की खाली जमीन पर बनेगा. जल्द ही तैयार प्रपोजल को डिवीजन को भेजा जायेगा.

सचिन कुमार बने भागलपुर रेलवे स्टेशन के पहले क्षेत्रीय प्रबंधक

भागलपुर रेलवे स्टेशन के ऑपरेटिंग व कॉमर्शियल विभाग को देखने व भागलपुर रेलवे स्टेशन के राजस्व को बढ़ाने के लिए डिवीजन के द्वारा पहली बार क्षेत्रीय प्रबंधक का पद सृजित किया गया है. इस पद पर सचिन कुमार को नियुक्त किया गया है. वे पद ग्रहण करने के बाद दोनों विभागों के कार्यों की प्रगति के बारे में हर दिन संबंधित अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्य का दायरा साहेबगंज, भागलपुर से लेकर किऊल व झारखंड के गोड्डा से लेकर दुमका स्थित डिवीजन सीमा तक कार्य क्षेत्र रखा गया है. उन्होंने बताया कि डिवीजन का जो निर्देश मिला है उसके अनुसार काम कर रहा हूं.

सीएमआइ को सीआइटी का अतिरिक्त प्रभार मिला

सीआइटी रहे आरएन पासवान के सेवानिवृति होने के बाद टीटीइ एसके सोरेन को बनाया गया था, लेकिन अब उनकी जगह पर सीआइटी का प्रभार भागलपुर के सीएमआइ फूल कुमार काे बनाया गया है. वहीं एके सोरेन को ट्रेन की ड्यूटी में लगाया गया है. सीएमआइ के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version