भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के बागबाड़ी स्थित एफसीआइ गोदाम में नाइटगाॅर्ड की ड्यूटी करने वाले सकरुल्लाचक निवासी दिव्यांग राजकुमार को रविवार देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने बागबाड़ी कैंपस में ही गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर बबरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. राजकुमार यादव को उठाकर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल लाया. यहां डाॅक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि गोली लगने से मौके पर ही राजकुमार की मौत हो गयी थी. अपराधियों ने सामने से राजकुमार यादव के सिर व कान में दो गाली मारी.
घटना को अंजाम देने के बाद पास के बहियार के रास्ते भाग निकले. घटना करीब शाम साढ़े छह बजे की बतायी जा रही है. हत्या के पीछे का कारण गोदाम की रखवाली का विवाद बताया जा रहा है. मामले में मृतक राजकुमार की मां काला देवी ने गोली मारने वालों में कुतुबगंज निवासी प्रमोद यादव, क्षणिक यादव, करकु यादव और जैकी यादव का नाम पुलिस को बताया हैं. मां के बयान पर हत्या का रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है.
परिजनों ने बताया जिस विवाद में आइआइएसइ पूर्व मेठ शिव यादव और मेठ कुल्लो यादव की हत्या की गयी थी. उसी विवाद में राजकुमार को भी मारा गया है. राजकुमार का चचेरा भाई नीरज यादव ने पुलिस को बताया की गोदाम की रात में रखवाली करने के एवज में राजकुमार को 10 हजार रुपये भी मिलते थे. विवाद करनेवाले लोगों का कहना था कि वह गार्ड का काम छोड़ दे ताकि वे लोग यह काम कर सके.
वर्तमान में बागबाड़ी परिसर में ही बबरगंज थाना मौजूद है, इसके बावजूद थाना से कुछ मीटर की दूरी पर हत्या और गोलीकांड जैसा संगीन मामला हुआ है. घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी एसके सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने मामले की जांच की और परिजनों से पूछताछ के बाद मायागंज अस्पताल पहुंचे. सुरक्षा के मद्देनजर इशाकचक, तिलकामांझी, बरारी थाना की पुलिस भी मायागंज अस्पताल पहुंची थी.
अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहता था राजकुमारपरिजनों ने बताया कि राजकुमार जब से नाइटगॉर्ड बना था अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहता था. शाम पांच बजे के बाद से बागबाड़ी कैंपस में ड्यूटी पर लग जाता था. इस दौरान बागबाड़ी कैंपस में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखता था. गड़बड़ी की आशंका पर इसकी जानकारी पुलिस को भी दिया करता था.
चर्चा है कि स्पिनिंग मिल में कुछ माह पहले हुई चोरी मामले में भी राजकुमार ने अपराधियों को चोरी करते देखा था. इसकी सूचना पुलिस को दी थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रमोद यादव, क्षणिक यादव, करकु यादव और जैकी यादव चाहता था कि गोदाम से गलत तरह से अनाज बाहर आये. इसका राजकुमार विरोध करता था.
मां का रो-रो कर बुरा हाल -बेटे की मौत से मां काला देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. बेटे के सदमा में बेहोश हो रही थी. परिजनों ने बताया कि राज कुमार का एक भाई किसी मामले में जेल में बंद है. अकेले ही घर का खर्च राजकुमार उठाता था.
पुलिस ने की छापेमारी -राजकुमार के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए रविवार की देर रात तक बबरगंज, जगदीशपुर, गोराडीह आदि जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की. जल्द गिरफ्तार होगा हत्यारा : एसएसपी घटना को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस की जांच में हत्या की वजह भी स्पष्ट हो जायेगी.