भागलपुर के नए SSP हृदयकांत ने बतायी अपनी रणनीति, जानिए कैसे लगाएंगे अपराध पर लगाम…

SSP Bhagalpur News: भागलपुर के नए एसएसपी हृदयकांत ने कार्यभार संभालते ही मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर उनकी क्या रणनीति है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 1, 2025 3:44 PM

भागलपुर के नये एसएसपी हृदयकांत ने कार्यभार संभाल लिया है. एसएसपी आनंद कुमार से उन्होंने प्रभार लिया. कार्यभार लेते ही नये एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पुलिस जिले में अपराध, अपराध की प्रवृति और लंबित मामलों आदि की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार एसएसपी ने सभी पदाधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिये हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो किस तरह भागलपुर में अपराध पर नियंत्रण की तैयारी करेंगे. जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ आये दिन जल्द ही एसएसपी बैठक भी करेंगे.

साइबर क्राइम के विरुद्ध चलेगा जागरूकता अभियान

भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. इसके लिए अचूक रणनीति बनायी जाएगी. कहा कि लंबित कांडों का निष्पादन प्राथमिकता रहेगी. न्यायालय में जो भी मामले विचाराधीन हैं, वैसे मामलों में भी अपराधियों को सजा दिलायी जायेगी. कहा कि साइबर अपराध को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. साइबर एक्सपर्ट लगातार अपडेट रहेंगे. एसएसपी ने कहा कि शहर में यातायात को सुदृढ़ करने की दिशा में काम किया जाएगा.

ALSO READ: Video: भागलपुर बाजार में महिलाओं को छेड़ता था दुकानदार, विरोध करने पर गोलगप्पा वाले को खदेड़कर पीटा

एंट्री माफिया को लेकर एसएसपी सख्त

एसएसपी ने कहा कि भागलपुर की प्रमुख समस्या ट्रैफिक और खनन की है. उसे लेकर आगे ब्रीफ किया गया है. इंट्री माफिया को लेकर भी जानकारी आयी है. अवैध खनन और ओवरलोडिंग गाड़ी से उगाही की बात भी सामने आयी है. इसे लेकर छापेमारी की जाएगी. टोल टैक्स आदि पर कड़ी नजर रहेगी.

जनता ही पुलिस है और पुलिस ही जनता है- बोले एसएसपी

एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि जहां नकारात्मक उर्जा रहती है, वहां निश्चित रूप से सकारात्मक उर्जा भी होगी ही. पुलिस का सिद्धांत है कि जनता ही पुलिस है और पुलिस ही जनता है. जब समाज के साथ मिल कर एक साथ काम करेंगे तो किसी भी प्रकार की चुनौती से निपट लेंगे.

संगठित अपराध पर भी होगी सख्त कार्रवाई

एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि नशे के कारोबार पर जिले के पुलिस पदाधिकारियों को रिर्पोट देने कहा गया है. इस तरह के अपराध संगठित अपराध की श्रेणी में आते हैं. ऐसे अपराधियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है.

युवाओं को नशे से बचाने के लिए क्या करेंगे एसएसपी?

जनता को नववर्ष की शुभकामना देते हुए एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि नववर्ष में अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. स्मैक समेत सूखे नशे को लेकर एसएसपी ने कहा कि थाना को सूचना जुटाने कहा गया है. इसकी सप्लाय गैंग के जरिए होती है. उसकी जांच होगी. ये संगठित अपराध की श्रेणी में आता है. अपराधियों की संपत्ति कुर्की भी की जाएगी. पुलिस कप्तान ने कहा कि साइबर क्राइम से बचाव व नशे से बचने के लिए युवाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version