भागलपुर: ट्रक के चढ़ते ही NH-80 पर पुलिया हुआ धड़ाम, जिला से संपर्क टूटा

भागलपुर शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली एनएच-80 पर कहलगांव व शिवनारायणपुर के बीच स्थित अनादिपुर के जखबाबा स्थान के समीप बीते सोमवार की मध्य रात्रि 11.45 बजे पुलिया के धंस जाने के कारण एनएच पर दोनों तरफ से भारी व छोटे वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 1:50 PM

शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली एनएच-80 पर कहलगांव व शिवनारायणपुर के बीच स्थित  अनादिपुर के जखबाबा स्थान के समीप बीते सोमवार की मध्य रात्रि 11.45 बजे पुलिया के धंस जाने के कारण एनएच पर दोनों तरफ से भारी व छोटे वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है.

‌‌मिर्ज़ाचौकी से छर्री लोड कर भागलपुर की ओर जा रहे ट्रकों के काफिला में से एक लोडेड ट्रक ज्यों ही उस पुलिया पर चढी, पुलिया का बीच वाला  पाया भरभरा कर टूट गया. और नीचे धंस गया. ट्रक बीच में ही फंस गया.  भागलपुर की ओर जा रहे ट्रक चालक सोनू कुमार ने बताया कि करीब 24 टन लोड कर ज्योंहि पुलिया पर चढ़ा था. उसी समय पुलिया धंस गया. हालांकि चालक बाल-बाल बच गया.

पुलिया के टूटते ही पीछे से आ रहे सभी भारी वाहन रुक गये. जो वाहन जहां थे, वहीं फंस गए. इसके साथ ही दोनो ओर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर पूरी रात ग्रामीण सड़क से रेलवे ओवर ब्रिज को पार कर ट्रकों का काफिला श्यामपुर के रास्ते मुरकटिया चौक, हाट रोड होते हुए रात भर  भागलपुर की ओर परिचालन जारी रहा.

Also Read: Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के निशाने पर सोना-चांदी की दुकानें,भागलपुर के बाद अब आरा में बड़ी वारदात

इस बीच जिप सदस्य शर्मिला देवी ने एसडीएम से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए इस मार्ग पर अविलंब बैरियर लगाने की मांग की है.  इस बीच पुलिया के धंसने के बाद विक्रमशिला, शिवनारायणपुर, पीरपैंती से जिला मुख्यालय का सीधा संपर्क भी टूट गया है.

बता दें कि भागलपुर जिला का नेश्नल हाइवे-80 बदहाली का शिकार है. हजारों ट्रकों की आवाजाही इसपर रोजाना होती है. लेकिन सड़क की हालत बेहद दर्दनाक है. मरम्मत के नाम पर भी केवल खानापूर्ति ही की जाती रही है. जिसका परिणाम स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोग जान हथेली पर लेकर सफर करने को मजबूर हैं.

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भागलपुर से कहलगांव में व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन करने पहुंचे चीफ जस्टिस संजय करोल ने इस सड़क की दुर्दशा की चर्चा की थी. लेकिन आज भी सड़क की पीड़ा वैसी ही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version