20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50हजार के गिरफ्तारअपराधी की जमानत याचिका खारिज

50 हजार के गिरफ्तार अपराधी की जमानत याचिका खारिज

सुलतानगंज के शाहाबाद निवासी शूटर और भागलपुर पुलिस का 50 हजार का इनामी कुख्यात ब्रजेश यादव विगत 2 मई को बांका जिला से गिरफ्तार कर लिया गया था. सजौर थाना क्षेत्र के सतपरैया गांव में हुए पोस्टमैन मिथिलेश कुमार उर्फ मिथुन हत्याकांड मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उक्त मामले में जेल में बंद कुख्यात ब्रजेश यादव की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी थी. जिस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दी. इसी मामले में कोर्ट में पूर्व में हत्याकांड की अभियुक्त मृतक की पत्नी अंजली कुमारी की ओर से भी दाखिल जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था. प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश विगत 3 मार्च माह को सजौर के शाहकुंड स्थित सतपरैया गांव में हुए पोस्टमैन मिथिलेश हत्याकांड मामले का खुलासा पुलिस ने एक दिन बाद ही कर दिया था. इसमें मृतक की पत्नी अंजली कुमारी और उसके प्रेमी सौरभ के साथ मिल कर हत्या का अंजाम दिलवाया गया था. इसके लिए ब्रजेश यादव को सुपारी दी गयी थी. ब्रजेश यादव के विरुद्ध पूर्व से भी तीन हत्याकांड के मामले दर्ज थे. उक्त मामले में अंजली कुमारी वर्तमान में जेल में बंद है. जोगसर में दहेज हत्या मामले में कोर्ट ने अभियुक्त की अर्जी खारिज एक साल पूर्व जोगसर थाना क्षेत्र के ठठेरी टोला में शादी के 15 दिन बाद ही हवेली खड़गपुर निवासी सोनाली कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. उक्त मामलों में केस दर्ज नहीं करने को लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष को निलंबित भी किया गया था. उक्त मामले में वारंट निर्गत किये जाने के बाद भी कांड के आरोपित की ओर से कोर्ट से राहत को लेकर अर्जी दी गयी थी. इस पर विचार करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. उक्त मामले में जोगसर पुलिस द्वारा कोर्ट में कुर्की के आदेश के लिए अर्जी दी है. इस पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें