जिला के तीन अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों के जेल में बंद आरोपितों की ओर से सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गयी जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई की गयी. दाखिल याचिकाओं में बरारी थाना में इसी साल दर्ज चोरी कांड के आरोपित राजू कुमार मंडल, जगदीशपुर थाना में कुछ माह पूर्व दर्ज आर्म्स एक्ट के आरोपित रौशन कुमार और सबौर थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास मामले के आरोपित मो चांद की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उन्हें खारिज कर दिया गया. घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में केस दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र की रहने वाले आशीष रंजन की पत्नी ब्यूटी रंजन ने दो युवकों के विरुद्ध उनके घर में घुस कर मारपीट करने और लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में विकास साह और कजरैली निवासी शुभम कुमार झा को नामजद आरोपित बनाया है. महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि 20 अगस्त को दोनों युवकों ने उनके घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया था. उनके घर से 10 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था. पति के लौटने के बाद उनके कहने पर वह थाना पहुंची. इस वजह से केस दर्ज कराने में देरी हुई. कोतवाली से एक और तिलकामांझी से दो बाइक चोरी मामले में केस दर्ज कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में खरीददारी करने आये जगदीशपुर निवासी गोपाल प्रसाद सिंह की बाइक रविवार को चोरी हो गयी. इधर, तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लालबाग कॉलोनी में किराये पर रहने वाले जमुई निवासी राकेश रौशन की बाइक उनके मकान के बाहर से विगत शनिवार को चोरी हो गयी. वहीं तिलकामांझी थाना क्षेत्र के ही हटिया रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम के बाहर से बांका निवासी युगल किशोर यादव की बाइक विगत 27 सितंबर को चोरी हो गयी थी. इस संबंध में वाहन मालिकों ने संबंधित थानों में केस दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है