सबौर थाना क्षेत्र के लैलख के पास कुछ दिन पूर्व जलकर विवाद को लेकर हुई फायरिंग और किसान का अपहरण कर हत्या के प्रयास मामले में आरोपितों ने जमानत याचिका दाखिल की थी. उक्त मामले में जेल में बंद आरोपित तेतर मंडल, गुरुचरण मंडल, टिंकू महलदार, सिकंदर कुमार, बमबमकुमार, बटोरन मंडल, पप्पू मंडल, आसन मंडल और लाल मोहन मंडल की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिसे खारिज कर दिया गया. इसके अलावा तातारपुर थाना में दर्ज हत्या के प्रयास मामले के जेल में बंद आरोपित सौरभ कुमार, सबौर थाना में दर्ज अपहरण कांड के जेल में बंद आरोपित जिच्छू कुमार, तातारपुर थाना में दर्ज चोरी कांड के जेल में बंद आरोपित मो चांद, बरारी थाना में दर्ज झपटमारी कांड के आरोपित विपिन कुमार, अकबरनगर थाना में दज्र आर्म्स एक्ट के जेल में बंद अभियुक्त लक्की राय की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर भी सुनवाई करते हुए खारिज कर दिया गया. ऑपरेशन मुस्कान के तहत 30 मोबाइल बरामद बिहार पुलिस की ओर से राज्य के जिलों पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए मोबाइलाें को बरामद कर उनके धारकों को सौंपने का निर्देश दिया है. उक्त निर्देश पर भागलपुर पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई में बुधवार तक कुल 30 गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी की गयी है. धारकों ने इस संबंध में संबंधित थानों में सनहा दर्ज कराया था. सिटी एसपी ने बताया कि शुक्रवार को विशेष कार्यक्रत के तहत धारकों को उनका मोबाइल सौंपा जायेगा. जीरोमाइल इलाके में लगा भीषण जाम शहरी क्षेत्र के अलावा इन दिनों जीरोमाइल चौक पर अतिक्रमणकारियों और सड़कों के किनारे वाहनों की वजह से भीषण जाम की स्थिति बन रही है. गुरुवार को दिन से लेकर शाम तक रुक-रुक कर जीरोमाइल इलाके में भीषण जाम की स्थिति बनी. इसे छुड़ाने यातायात पुलिस के पसीने छूट गये. कुछ वाहन सवारों की मदद से जाम पर काबू पाया गया. इसकी वजह से कुछ देर के लिए विक्रमशिला सेतु और बाइपास पर भी वाहनों का परिचालन प्रभावित होने की जानकारी मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है