23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जमानत याचिका खारिज

हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जमानत याचिका खारिज

पुलिस जिला के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्तों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर शुक्रवार काे सुनवाई की गयी. जिसमें बाइपास थाना में दर्ज गृहभेदन के मामले में आरोपित रंजीत साह, अरविंद कुमार, मो काले, मो शहबाज उर्फ छोटू और मो तबरेज की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. इसके अलावा शाहकुंड थाना में दर्ज लूटकांड के आरोपित अमन कुमार, पीरपैंती में वर्ष 2021 में दर्ज लूटकांड के आरोपित धीरज सिंह उर्फ मुकेश, शाहकुंड में इसी साल दर्ज गृहभेदन के आरोपित प्रभु कुमार, बबरगंज थाना में कुछ माह पूर्व हुए हत्याकांड के आरोपित जैकी यादव, पीरपैंती थाना में एक माह पूर्व दर्ज लूटकांड के आरोपित सोनी याल कुमार और प्रकाश यादव की ओर से भी जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिन पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें खारिज कर दिया. बीएस पैडलर के गिरफ्तार होने की चर्चा, पुलिस ने कहा-नशेड़ी पकड़ा गया जोगसर पुलिस ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुजीत नामक युवक को पकड़ लिया. उक्त मामले को लेकर इलाके में चर्चा थी कि पकड़ा गया आरोपित ब्राउन शुगर का पेडलर है और उसे ब्राउन शुगर की खेप के साथ पकड़ा गया है. हालांकि, जोगसर पुलिस का कहना था कि पकड़ा गया युवक नशेड़ी है. विभिन्न बिंदुओं पर मामले में जांच की जा रही है. हबीबपुर से 13 वर्षीय किशोर लापता, थाना में शिकायत हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर मोअज्जमचक निवासी मो सलीम का 13 वर्षीय बेटा पांच जून से ही घर से लापता है. उक्त मामले में परिजनों ने हबीबपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दायर की है. साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो और लापता किशोर का विवरण डालकर उसके खोजबीन की अपील की है. परिजनों ने बताया कि पांच जून को 13 वर्षीय मो जफर करोड़ी बाजार मैदान में खेलने गया था, लेकिन उसके बाद से उसका कुछ अता पता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें