पोल्ड इवीएम वज्रगृह में बंद
बज्रगृह बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाया गया है. चार जून को मतगणना होगी, जब सारे पोल्ड इवीएम से मतों की गिनती होगी.
भागलपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर मत पड़े इवीएम को बज्रगृह में बंद कर दिया गया है. बज्रगृह बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाया गया है. चार जून को मतगणना होगी, जब सारे पोल्ड इवीएम से मतों की गिनती होगी. तब तक सभी इवीएम सील ही रहेंगी. बज्रगृह परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रखी गयी है. शुक्रवार को इवीएम जमा करने में देर रात हो गयी थी. सारे कर्मी व पदाधिकारी थक चुके थे. इसका असर शनिवार को भी देखने को मिला. पॉलिटेक्निक परिसर में कई मजदूर, फोटोग्राफर आदि बेसूध जमीन पर सो गये थे. दूसरी ओर समाहरणालय परिसर में भी छुट्टी जैसा माहौल दिखा. हालांकि कार्यालय खुले हुए थे, पर रौनक नहीं थी. अन्य सरकारी दफ्तरों का भी प्राय: यही हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है