Bhagalpur_News सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, सीआरपीएफ की होगी तैनाती

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, सीआरपीएफ की होगी तैनाती

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 11:48 PM

जिले में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस ने भागलपुर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया है. मार्च के दौरान पुलिस ने आमलोगों को संदेश दिया है कि वे लोग भाईचारे और सौहार्द के माहौल में बकरीद मनाएं जबकि दूसरी तरफ उपद्रव की मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों को परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी गयी है. फ्लैग मार्च में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, डीएसपी राकेश कुमार, कई थानों की पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे. सिटी एसपी ने बकरीद की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी विभिन्न जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनान रहेंगे. प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष को पल-पल की खबर देंगे. पूर्व में ही सभी थानों में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर लिया गया है जबकि खराब रिकार्ड वाले लोगों को चिन्हित भी कर लिया गया है. सिटी एसपी ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग शांतिपूर्ण, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में पर्व मनायें, पुलिस आपके साथ है. अगर कहीं भी कोई उपद्रव कर रहा हो तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें. उन्होंने लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी है. सिटी एसपी राज ने बताया कि पुलिस की एक टीम की पैनी नजर सोशल मीडिया पर भी रहेगी. यहां पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी और अगर किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतना होगा. उन्होंने बताया कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. नियंत्रण कक्ष 19 जून तक अस्तित्व में रहेगा. सात संवेदनशील जगहों की निगरानी कैमरे से भी की जा रही है. जबकि कई गश्ती दलों को सुरक्षा को लेकर सक्रिय किया गया है. वरीय पदाधिकारी भी खुद गश्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version