मनाया गया त्याग व बलिदान का पर्व बकरीद

त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद पूरे क्षेत्र में भारी उत्साह के साथ मनाया गया

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 1:52 AM

सुलतानगंज-अकबरनगर क्षेत्र में सोमवार को त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद पूरे क्षेत्र में भारी उत्साह के साथ मनाया गया. मौके पर नवादा, कासीमपुर, कमरगंज, दिलगौरी, ईगलिंश चिचरौन, आलमगीरपुर, राशिदपुर, सिमराहा के ईदगाहों को विशेष रूप से सजाया गया था. ईदगाह मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार की सुबह बकरीद की नमाज अदा कर एक-दूसरे से गले मिल कर आपसी सौहार्द व भाईचारा से रहने का संदेश दिया. मौके पर जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बकरीद पर्व पर नगर क्षेत्र के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर बधाई दी व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अपील की. नगर पंचायत अकबरनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मिलकर बकरीद पर्व की शुभकामनाएं दी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि बकरीद का तात्पर्य सिर्फ कुर्बानी देना ही है नहीं, अल्लाह ताला व खुदा के समक्ष अपनी अजीज इच्छाओं व भावनाओं को समर्पण करने का पर्व है. लोग हजरत इब्राहिम की कुर्बानियों का अपने जीवन में अमल करें. जिसने खुदा के समक्ष अपने इकलौते पुत्र की कुर्बानी देकर दुनिया को त्याग और बलिदान का संदेश दिया था.

सौहार्द के माहौल में मनायी गयी बकरीद

कुर्बानी का त्योहार बकरीद पर सोमवार को बिहपुर के खानका-ए- आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशीं हजरत अली कोनैन खां फरीदी व नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी खानका पहुंच रहे लोगों को बकरीद की मुबारकवाद दी. दोनों ने कहा कि कुर्बानी का त्योहार बकरीद हमें हजरत इब्राहिम अलैह सलाम के सुन्नत को बरकरार रखने और आपसी भाई चारे का पैगाम देता है. बिहपुर, मिलकी, गौरीपुर, झंडापुर, वभनगामा, औलिबाद, हिरदीचक, सहौडी, जमालपुर, लत्तीपुर, जमालदीपुर, मोमिन टोला आदि मस्जिदों व ईदगाहों में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की. मौके पर हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, कर्रार खां, हाफिज काडी, तारीक अनवर, रहनुमा खां, गुलाम पंजतन, बुशमस, मेहरबान आलम, अफरोज आलम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version