बाल दिवस : मवि जगदीशपुर में बाल संसद के पीएम को बनाया एक दिन का एचएम

बाल दिवस : मवि जगदीशपुर में बाल संसद के पीएम को बनाया एक दिन का एचएम

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:38 PM

बाल दिवस के उपलक्ष्य में मध्य विद्यालय दीननगर, मध्य विद्यालय सैनो, मध्य विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय गंगटी दाउदबाट, मध्य विद्यालय बलुआचक सहित प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर में बाल संसद की प्रधानमंत्री ज्योति कुमारी को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधानाध्यापक बनाया गया. विद्यालय में सर्वप्रथम शिक्षकों द्वारा बच्चों के विद्यालय के आगमन पर तिलक लगा तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. साथ ही पंडित नेहरू चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर नमन किया. उसके बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने बच्चों को संबोधित किया. कार्यक्रम में बिंदु कुमारी, अंजुम रागीब अहसन, अविनाश सरोज, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, भारती कुमारी सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

नाटक मंचन के साथ ही कविता पाठ व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

मवि दीननगर में सोनी कुमारी, दुर्गा कुमारी, फूल कुमारी, शिल्पी कुमारी, अतुल सिंह, विष्णु मिश्रा, मुनींद्र कुमार, जैनेंद्र कुमार, मो जिब्रेइल, मो कलाम, नुजहत एवं तारिक असलम उपस्थित थे. वहीं मध्य विद्यालय तरडीहा में डिप्टी मेयर सलाउद्दीन, सुहानी सुभम, एचएम मुकेश कुमार भारती, श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे. बाल दिवस के मौके पर विद्यालय में नाटक मंचन, नृत्य, भाषण, कविता पाठ व स्वच्छता आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित

आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू का 135वां जन्मदिन नवगछिया के कांग्रेस कैंप कार्यालय में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने किया. इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास में 14 नवंबर की तारीख अहम है. बच्चों के प्रति विशेष स्नेह रखने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौक पर गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अशोक सिंह, शीला देवी निषाद, पंकज झा, रमेश मवाडिया, मोइज उद्दीन, छोटेलाल तत्मा मौजूद थे. वहीं तेजस्वी पब्लिक स्कूल, गोसाईंगांव स्थित 14 नंबर तेतरी रोड में बाल दिवस के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सीपीएन चौधरी व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पंडित नेहरू के विचारों और उनके देश की स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में भी बताया गया. बालकों के प्रति उनकी विशेष स्नेहभावना और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण पर भी चर्चा की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version