बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को बाइपास के समीप स्थित एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खनन मंत्री सह उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आदेश का स्वागत किया. जिसमें बताया कि मजिस्ट्रेट के रूप में जिला खनन पदाधिकारी की गैर मौजूदगी में पुलिस छर्री व बालू गाड़ियों की जांच नहीं कर सकती है. जिलाध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक ने प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह को सम्मानित किया और कहा कि खनन मंत्री विजय सिन्हा का सराहनीय निर्णय है. इससे पुलिस प्रशासन के भ्रष्टाचार पर रोक लगेगा. पुलिस प्रशासन खुद अवैध खनन को बढ़ावा देने में लिप्त है. खासकर बांका से अवैध खनन होकर बिना माइनिंग चालान के आने वाले ओवरलोड ट्रक पर प्रतिबंध लगे. इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है. इसे लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया कि यदि खनन मंत्री के निर्णय का उल्लंघन किया जायेगा, तो एसोसिएशन उग्र आंदोलन करने को विवश होगा.
ज्ञापन में कजरैली थाना क्षेत्र में खुलेआम अवैध बालू का डंपिंग और लोडिग से अवगत कराया गया. अमरपुर, रजौन और बांका से भागलपुर के रास्ते नवगछिया की ओर पुलिस संरक्षण में बालू की अवैध ढुलाई हो रही है. बांका से पंजवारा, सन्हौला होते हुए घोघा प्लांट में सैकड़ों गाड़ियां बिना माइनिंग चालान के आ रही है. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में इंट्री पासिंग माफिया सक्रिय है. बिना चालान अवैध खनन की बालू परिवहन करने वाले ट्रकों की जांच के लिए स्थायी जांच केंद्र टोल प्लाजा एवं जह्नावी चौक पर बनाने की मांग की. इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष राजा यादव, पंकज सिंह, आलोक कुमार, मुकेश यादव, राजीव साह, बबलू यादव, राजेश यादव, पवन सिंह, डब्बू खां, नरेश पंडित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है