बौंसी-हंसडीहा मार्ग में अवैध बूचड़खाना पर लगे रोक
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने दलित छात्रों एवं नेताओं पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की. उन्हाेंने कहा कि दलित और आदिवासी संगठनों द्वारा भारत बंद बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से सफल हो गया.
भगवा क्रांति की ओर से प्रमंडलीय आयुक्त, नगर आयुक्त, जिलाधिकारी, डीआइजी, एसएसपी, एसडीओ व पशुपालन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अलीगंज-हुसैनाबाद क्षेत्र बौंसी-हंसडीहा मार्ग में अवैध बूचड़खाना चलने की शिकायत की गयी. इस दौरान अवैध व्यापार व तस्करी पर भी रोक लगाने की मांग की. शिकायत करने वालों में अध्यक्ष शुभम कुमार उर्फ रिशव राज सिंह, बिशु मंडल, विष्णु यादव, कुमार गौरव गोस्वामी, शुभम साह, विशाल साह, राजकमल जायसवाल शामिल हैं.
चक्रपाणि ने की दलित छात्रों व नेताओं पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने दलित छात्रों एवं नेताओं पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की. उन्हाेंने कहा कि दलित और आदिवासी संगठनों द्वारा भारत बंद बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से सफल हो गया. पटना में जिस तरह दलित छात्रों में एवं नेताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया, उससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र उजागर हुआ. श्री हिमांशु ने कहा कि दलित और आदिवासी संगठनों ने अनुसूचित आरक्षण क्रीमिलेयर संबंधी सुझाव के विरोध में भारत बंद किया. आंदोलनकारी सरकार से आरक्षण पर नये कानून पारित करने और उसे संविधान की नौवीं सूची में शामिल करने की मांग की.पार्षद संघ का चुनाव कराने को लेकर सौंपा ज्ञापनमेयर डॉ बसुंधरालाल, नगर आयुक्त नितिन कुमार व डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन को पार्षद संघ का चुनाव कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा, निकेश कुमार, संध्या गुप्ता, दीपिका कुमारी, अरशदी बेगम ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा. पत्र में बताया कि पार्षद संघ का चुनाव होने पारदर्शिता बनी रहेगी और संघ से पार्षदों की मजबूती बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है