Bhagalpur news बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज का विकास होता रहेगा : स्वामी आगमानंद

नवगछिया अनुमंडल स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज का उत्तरोत्तर विकास होता रहेगा और पूरे अनुमंडल में यह कॉलेज सबसे ज्यादा सुविधायुक्त और अव्वल होगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:20 PM

नवगछिया अनुमंडल स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज का उत्तरोत्तर विकास होता रहेगा और पूरे अनुमंडल में यह कॉलेज सबसे ज्यादा सुविधायुक्त और अव्वल होगा. उक्त बात स्वामी आगमानंद महाराज ने कॉलेज में नये भवन के शिलान्यास करवाने के बाद अपने आशीर्वचन के दौरान इस महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में और भी अन्य महाविद्यालय हैं, जहां का विकास लगभग अवरुद्ध है. बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय का विकास लगातार जारी है. यह विकास का क्रम लगातार जारी रहेगा. स्वामी आगमानंद महाराज ने सराफ कॉलेज के एनसीसी के पदाधिकारी तुषार कांत झा व कैडेट्स की भी काफी सराहना की. उन्हें विशेष रूप से गुरु पूर्णिमा पर महेशखूंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सराहनीय योगदान के लिए विशेष रूप से आशीर्वाद स्वरूप स्वरचित हनुमान चालीसा पुस्तक प्रदान किया.कॉलेज के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया कि आज इस महाविद्यालय में नये तीन मंजिल भवन का शिलान्यास किया गया है. इस भवन के बनने के बाद आठ बड़े हॉल का निर्माण होगा, जिससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में काफी सुविधा होगी.मौके पर विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ उग्रमोहन झा, पंडित प्रेम शंकर भारती ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक मो नईमुद्दीन ने किया. कार्यक्रम में एनसीसी की छात्राओं ने स्वागत गान और लोक प्रसिद्ध झीझीया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी.

एलक्यूसी स्वतंत्र शिक्षालय केंद्र औलियाबद के छात्र-छात्राओं ने किया परिभ्रमण

एलक्यूसी स्वतंत्र शिक्षालय केंद्र की ओर से नामांकित पांचवीं कक्षा से 12वीं कक्षा के साथ नवोदय, नेतरहाट, सैनिक विद्यालय, सिमुलतला व सामान्य प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे करीब सौ छात्र- छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए ले जाया गया, जिससे उनके बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिल सके. उन्हें अपने आसपास के प्रत्येक पर्यटन स्थलों की जानकारी मिल सके. पंचायत की मुखिया उषा निषाद व शिक्षालय के संरक्षक शिक्षक अनिल कुमार दीपक ने हरी झंडी दिखा कर बस सहित सभी गाड़ियों को रवाना किया. टीएमबीयू के सीनेट सदस्य पप्पू सिंह निषाद ने दूरभाष यंत्र से बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए उत्साह बढ़ाया. इस परिभ्रमण में नब्बे प्रतिशत छात्राओं की भागीदारी रही. पर्यटन निदेशक के रूप में शिक्षालय के संस्थापक अध्यक्ष सुजीत कुमार सुमन ने बताया कि परिभ्रमण के पहले चरण में बटेश्वर स्थान ले जाया गया, जहां एक तरफ गंगा नदी का तट तो दूसरी तरफ बौद्ध गुफाओं को देखने को मिला. परिभ्रमण के दूसरे चरण में प्राचीन भारत का तीसरा सबसे बड़ा शैक्षणिक संस्थान व बौद्ध स्थल प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय ले जाया गया जहां छात्र छात्राओं ने विवि परिसर के भग्नावशेष एवं संग्रहालय का भ्रमण कराया गया. परिभ्रमण के तीसरे चरण में तीन पहाड़ी कहलगांव ले जाया गया, जो गंगा नदी के बीचोबीच स्थित है. तीन पहाड़ी को बिहार का आईलैंड भी कहा जाता है. चौथे चरण में कृषि विज्ञान केंद्र भ्रमण के लिए कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर ले जाया गया, जहां बच्चों ने वैज्ञानिक पद्धति से कृषि कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और जाना. मौके पर शिक्षालय के सचिव मधुसूदन कुमार, कोषाध्यक्ष टिंकू कुमार शर्मा और पर्यटन मार्गदर्शक के रूप में टीएमबीयू भागलपुर के शोधार्थी अभिषेक आनंद, शिक्षाविद अखिलेश रमण सहित महिला अभिभावक बबिता देवी, गुड्डी देवी, रानी देवी, सौरभ, गुड्डु, जयहिंद, रोहित, गुलशन, राकेश, नीतीश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version