bhagalpur news. घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंगेर 98 रन पर ढेर, दस विकेट से बांका की जीत
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंगिका जोन हेमन ट्रॉफी के सीनियर वर्ग में बुधवार को खेले गये मैच में बांका ने एकतरफा मुकाबले में मंगेर टीम को दस विकेट से पराजित कर दिया

भागलपुर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंगिका जोन हेमन ट्रॉफी के सीनियर वर्ग में बुधवार को खेले गये मैच में बांका ने एकतरफा मुकाबले में मंगेर टीम को दस विकेट से पराजित कर दिया. 50 ओवर के मैच में मुंगेर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 32.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रनों का लक्ष्य दिया. बल्लेबाजी में अमित ने 15 व कुमार दीपक ने 13 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में बांका की ओर से राशिद व हिमांशु ने चार-चार विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम ने 9.2 ओवर में ही जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में पुनीत यादव 51 व राघवेंद्र ने 44 रनों का योगदान दिया. मुंगेर के सारे गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे. मैच में अंपायर एमडी शाहिद अख्तर व अमरेंद्र पांडे थे. स्कोरिंग अंकित अमृत राज व शिवम कुमार ने किया. गुरुवार को बांका व भागलपुर टीम के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर डॉ आनंद कुमार मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, डॉ जयशंकर ठाकुर, डॉ अर्जुन कुमार, मोहम्मद रहमतुल्लाह, सचिव प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करुण सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है