भागलपुर. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने जिले में उपलब्ध उर्वरक की मात्रा में भिन्नता पाये जाने पर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखकर जवाब मांगा है. पत्र में कहा कि जिले में पॉस प्रणाली से उर्वरक की बिक्री एवं भंडारण में काफी अंतर पाया गया है. इसकी जांच एवं भंडार में मिलान जरूरी है.
कृषि निदेशालय ने चेतावनी दी है कि यदि विक्रेता द्वारा बिक्री किये गये उर्वरक की मात्रा पॉस मशीन से नहीं हटाया जाती है तो जिले में उर्वरक की उपलब्धता मानते हुए उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. खरीफ मौसम में उर्वरक की कमी होती है तो इसके जिम्मेदार होंगे.