बरारी वाटर वर्क्स पर भी पड़ा बिजली संकट का असर, चार में से दो तालाब में स्टोर हो रहा पानी

बिजली संकट का असर अब बरारी वाटर वर्क्स पर भी पड़ने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 12:10 AM

– दो तालाब में पानी नहीं भर पाने से करायी जा रही सफाई-पानी आपूर्ति हर दिन कितनी की जा रही है, उसे मापने के लिए मशीन तक नहीं

वरीय संवाददाता, भागलपुरबिजली संकट का असर अब बरारी वाटर वर्क्स पर भी पड़ने लगा है. यहां माैजूद चार में से दाे तालाबा में ही पानी स्टोर कर आपूर्ति की जा रही है. दो तालाब की सफाई बुडकाे करवा रहा है. इसमें भी पिछले कई दिनाें से बिजली कट की समस्या से इंटेकवेल का माेटर पूरी तरह चालू नहीं हाे पा रहा है. नतीजन तालाब में पानी स्टाेर हाेते ही तुरंत फिल्टर करने में लगाकर आपूर्ति की जा रही है. इससे परेशानी भी हाे रही है. अभी सुबह-शाम मिलाकर आठ घंटे पानी की जरूरत महसूस की जा रही है. सुबह पांच बजे से नाै बजे तक और शाम में तीन से सात बजे तक जलापूर्ति की जाती है. पहले यहां पानी आपूर्ति हर दिन कितनी की जा रही है, उसे मापने के लिए मशीन लगी थी, लेकिन, पैन इंडिया काे हटाने के बाद वह मशीन हटा ली गयी. अब हर राेज कितना एमएलडी पानी आपूर्ति हाे रही है, इसका रिकाॅर्ड भी निगम के पास नहीं है. अंदाज से ही कहा जा रहा है कि शहर के सभी 12 वार्डाें में आपूर्ति सामान्य है. जलकल शाखा प्रभारी ने अपनी टीम से कहा है कि पानी आपूर्ति में दिक्कत नहीं होने दें. बिजली जब भी आये इंटेकवेल का माेटर चलाकर तालाब में पानी स्टाेर करें.

वार्ड 34 के बाेरिंग में लगा नया पंप, मिलने लगा पानी

वार्ड 34 के बाेरिंग में नगर निगम ने नया पंप लगाया है. इसके लगने के साथ जलापूर्ति होने लगी है. वार्ड 50-51 के बीच वारसलीगंज तांती टाेला एवं वार्ड 43 के बाेरिंग का स्टार्टर जल गया था. दाेनाें जगह नया स्टार्टर लगाया ताे बाेरिंग चालू हुआ और लाेगाें काे पानी मिलने लगा है. जलकल शाखा प्रभारी के अनुसार जहां से भी शिकायत आ रही है, वहां मिस्त्री भेजकर ठीक कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version