17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहपुरा व मानिकपुर ने जीते अपने-अपने मैच

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे जिला फुटबॉल लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में बरहपुरा इलेवन स्टार क्लब ने शंकरपुर फुटबॉल क्लब को चार गोल से पराजित कर दिया.

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे जिला फुटबॉल लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में बरहपुरा इलेवन स्टार क्लब ने शंकरपुर फुटबॉल क्लब को चार गोल से पराजित कर दिया. मैच के दसवें मिनट पर विश्वजीत कुमार ने पहला गाेल दागा. कृष्ण कुमार ने 15 मिनट पर दूसरा गोल किया. सागर कुमार ने तीसरा व भीमसेन ने चाैथा गोल दागा. दूसरे मैच में मानिकपुर फुटबॉल क्लब ने खेरैया फुटबॉल क्लब को 2 -0 से हराया. मानिकपुर की तरफ से सुमित मुर्मू ने पहला गोल दागा. विजय हेब्रम ने दूसरा गोल टीम के लिए दागा. मैच में निर्णायक संजीव कुमार, बबलू कुमार, अभय कुमार, अनूप घोष व आकाश कुमार थे. मौके पर इमरान खान, शकील, फारूक आजम, मनोज मंडल, नारायण, फैसल, बबलू, जॉनी, सन्नी, उमर, फैयाज आदि मौजूद थे. संघ के कार्यालय सचिव असर आलम उर्फ अच्छू ने बताया कि बुधवार को श्रीरामपुर फुटबॉल व लैलख फुटबॉल क्लब के बीच दोपहर दो बजे से मैच खेला जायेगा. जबकि दूसरा मैच इमामनगर व एसएफसी भागलपुर के बीच शाम 3:30 बजे से खेला जायेगा. ————————————— सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित सैंडिस कंपाउंड स्थित टेनिस कोर्ट पर आयोजित एक दिवसीय जिलास्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों व क्लबों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. बालक व बालिका खिलाड़ियों ने अंडर-10, अंडर-12, अंडर-15, अंडर-18 व ओपन वर्ग मैच खेला गया. रात दस बजे तक मैच खेले गये. सफल प्रतिभागियों में आयोनिजा कुमारी, आरुषि शेखर, खुशबू कुमारी, दक्ष कुमार, ओजस्वी रुद्र, समर स्वराज, अनय झा, स्नेहा कुमारी, प्रीत कश्यप, वेरोनिका, आस्तिक, गुनमय गोपाला, श्रृष्टि, रचना भारती, भाव्या शर्मा, प्रेरणा कुमारी आदि को सिटी एसपी राज ने पुरस्कृत किया. जिला सॉफ्ट टेनिस संघ के सचिव जयंत कुमार, अध्यक्ष जयकरण पासवान, उपसचिव मानस कुमार यादव, सौरव कुमार, कोच फिरदौस आलम, रजनीश कुमार, प्रवीण कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर बिहार संगठन के महासचिव धर्मवीर कुमार ने भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. ————————- जिला स्तरीय स्कूल क्रिकेट टीम घोषित जिला स्कूली क्रिकेट टीम मंगलवार को घोषित कर दी गयी है. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि चयनित टीम राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी. इसमें अंडर-14, 17 व 19 बालक टीम है. उन्होंने बताया कि चयनित टीम में अंडर-19 वर्ग में अनय, अभिजीत आनंद, शिवम कुमार, दिव्यांशु कुमार, अनुकल्प राज, हरेंद्र पांडेय, यश, निखिल कुमार, अजय कुमार,प्रणव कुमार, सचिन कुमार, साकिब मेहताब, सतेंद्र कुमार, सैयद नसर, कुमार अमितेश व हर्ष कुमार शांतनु हैं. अंडर-17 वर्ग में मो शोएब, प्रशांत, आशीष, आशीष कुमार, यशराज, अभिषेक कुमार , ओमकेशव, रोहित कुमार, विराज कुमार, शिव अवस्थी, खालिद, चाहत कुमार, आशीष कुमार, राज आर्यन, आदित्य राज और दिव्यांशु कुमार शामिल हैं. अंडर-14 वर्ग में मयंक पांडेय, देव कुमार, तमस, सार्थक मणि झा, आर्यन कुमार, राजदीप कुमार, विशाल कुमार, आयुष नंदन, देवग्या बंका, आदित्य राज, फरजाद रहमान, ललन कुमार, एम डी हसन, एमडी अनस ,शाश्वत आनंद व रोणक आर्यन शामिल है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सैंडिस स्टेडयिम में चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. इसमें चयनकर्ता के रूप में आलोक कुमार, नवीन भूषण, सुबीर मुखर्जी,महताब मेंहदी व जयंतो राज थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें