इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को इशाकचक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपित युवक बरहपुरा के साकिर हुसैन का पुत्र सैयद नादिर हुसैन है. पुलिस स्तर से जानकारी मिली है कि 27 सितंबर को सोशल मीडिया में वायरल एक स्क्रीन शॉट पुलिस की नजरों से गुजरा. उक्त पोस्ट में भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की गयी थी. इशाकचक थाने की पुलिस जब मामले की छानबीन करने में जुटी तो पता चला कि नादिर हुसैन के इंस्टाग्राम आईडी से उक्त पोस्ट किया गया है. छानबीन के क्रम में आरोपी युवक ने अपनी इंस्टा और फेसबुक आईडी समेत सभी पोस्ट का डिलीट कर दिया. पुलिस ने बताया है कि आईडी डिलीट कर दिये जाने के बाद युवक के जीमेल पर साक्ष्य मौजूद था. सत्यापन के बाद इशाकचक थाने की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. मामले की प्राथमिकी इशाकचक थाने में दर्ज कर ली गयी है. बरारी पुल घाट के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर दुकान में घुसा, चार वर्षीय बच्ची घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है