18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAU Bhagalpur : महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

बीएयू महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को कुलपति डाॅ डीआर सिंह ने बल्लेबाजी कर उद्घाटन किया. कुलपति ने कहा कि खेल-कूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए.

बीएयू महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को कुलपति डाॅ डीआर सिंह ने बल्लेबाजी कर उद्घाटन किया. कुलपति ने कहा कि खेल-कूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए. पढाई के साथ-साथ आपके सर्वांगीण विकास के लिए खेल के साथ जुड़ाव बेहद जरूरी है. वहीं, उद्घाटन मैच पीजी टीम और महिला फैकल्टी के बीच खेला गया. महिला फैकल्टी ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पीजी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में दो विकेट खोकर 81 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला शिक्षक की टीम आठ ओवर में पांच विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी. रिचा रघुवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. सोमवार को कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर और स्नातक यूजी टीम के बीच मैच खेला जायेगा. निर्णायक की भूमिका में अमित कुमार, डाॅ वाइके सिंह, डाॅटी चट्टोपाध्याय, शशिकांत शशि, दीपेंद्र कुमार, आकाश अंबानी मौजूद थे.

बिहार टीम में एंजेल का हुआ चयन

पंजाब के मोहाली में 29 मई से दो जून तक होने वाली राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में भागलपुर की एंजेल कुमारी का चयन हुआ है. संघ के सचिव जयंत कुमार ने बताया कि टीम 27 मई को पटना से रवाना होगी. मौके पर संघ के अध्यक्ष जयकरण पासवान, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, उपसचिव मानस यादव, सौरव कुमार, कोच फिरदौस आलम सहित संघ के अन्य सदस्यों ने टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें