Loading election data...

तीन माह में 54 उत्पादों का जीआई टैग हासिल करने का लक्ष्य

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रसार शिक्षा परिषद की 26वीं बैठक संपन्न हो गयी. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने बैठक के अंतिम दिन बताया कि बीएयू दिसंबर माह में अंतरराष्ट्रीय निर्यातक सम्मेलन आयोजित करेगा और बिहार के आम को देश-विदेश में निर्यात करने की रणनीति बनायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:22 PM

बीएयू. 26वीं प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक का समापन, वैश्विक निर्यातक सम्मेलन के आयोजन का निर्णय

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रसार शिक्षा परिषद की 26वीं बैठक संपन्न हो गयी. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने बैठक के अंतिम दिन बताया कि बीएयू दिसंबर माह में अंतरराष्ट्रीय निर्यातक सम्मेलन आयोजित करेगा और बिहार के आम को देश-विदेश में निर्यात करने की रणनीति बनायी जायेगी. उन्होंने केवीके के वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि बिहार राज्य की उत्पाद विविधता को विश्व फलक पर स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा चिन्हित 54 उत्पादों के जीआई टैग तीन माह के भीतर प्राप्त करने की कोशिश करें.

कुलपति ने आगे कहा कि बीएयू के एक तिहाई से ज्यादा वैज्ञानिक सीधे किसानों से जुड़े हुए हैं. उनके खेतों में जाकर उन्हें कृषि की नई तकनीकों को अवगत कराते हैं. कृषि संबंधी व्यवहारिक समस्याओं का निदान करते हैं. डाॅ सिंह ने कहा कि आने वाले समय में उद्यानिक फसलों पर ज्यादा बल देना होगा. इससे क्षेत्र से कुपोषण की समस्या दूर होगी और हमारे किसानों की आमदनी में गुणात्मक वृद्धि होगी. उन्होंने फसल विविधीकरण अपनाने का किसानों से आह्वान किया.

बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक,आईसीएआर अटारी, पटना डाॅ अंजनी कुमार ने कहा कि बीएयू के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्रों का कार्य प्रशंसनीय है. भूतपूर्व निदेशक आईसीएआर अटारी, कानपुर डाॅ अंतरा सिंह रोहतास जिला के किसान श्री भिखारी राय, पटना जिला के किसान श्री अमरजीत कुमार सिन्हा तथा नालंदा जिला के प्रगतिशील महिला किसान रिंकू देवी ने भी विचार व्यक्त किया.

26वीं प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक में बीएयू के क्षेत्राधिकार में संचालित सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने भाग लिया. वार्षिक उपलब्धि तथा आगामी कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण किया. बैठक समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन सह निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ आर एन सिंह ने किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक, कुलसचिव, नियंत्रक सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं वैज्ञानिकगण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version