बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के उपमहानिदेशक बागवानी विज्ञान डॉ संजय कुमार सिंह ने वैज्ञानिकों के साथ बैठक की. उनसे शोध एवं शिक्षा के विषय में विचारों का आदान-प्रदान किया. विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सोहाने ने बताया. साथ ही विश्वविद्यालय के मीडिया सेंटर की प्रस्तुति सफरनामा के माध्यम से प्रगति के बारे में बताया गया. उन्होंने बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सारे वैज्ञानिकों को शोध के लिए शुरुआत करने में सहायता करने की प्रकिया को सराहा. उन्होंने वैज्ञानिकों को अच्छे शोध करने की सलाह दी. शोध के लिए गैर वित्तीय योजना ले आने की बात कही. उन्होंने विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में पुराने विद्यार्थियों के हॉल ऑफ फेम बनाने की सलाह दी, जिससे नये विद्यार्थी अनुप्रेरित हो सके. विश्वविद्यालय के विभिन्न लेबोरेट्री एवं विभाग का उन्होंने निरीक्षण कर सराहना किया. अधिष्ठाता कृषि डॉ एके साह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है