BAU पहुंचा स्काॅच पुरस्कार समारोह के ग्रैंड फिनाले में
बीएयू किसानों की आजीविका के उत्थान के लिए कृषि-नवाचार को भारत के प्रतिष्ठित स्काॅच पुरस्कार के ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया है.
बीएयू किसानों की आजीविका के उत्थान के लिए कृषि-नवाचार को भारत के प्रतिष्ठित स्काॅच पुरस्कार के ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया है. यह सम्मान किसानों की आजीविका बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय के अभिनव प्रयासों और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अनुसंधान निदेशक डॉ. अनिल कुमार सिंह शामिल हुए. विश्वविद्यालय ने अपने प्रोजेक्ट के महत्वपूर्ण प्रभाव और क्षमता का प्रदर्शन करते हुए पहले ही पुरस्कार के सेमीफाइनल राउंड में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. डॉ. सिंह ने स्काॅच अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने बिहार के कृषक समुदाय के प्रति विश्वविद्यालय के समर्पण पर जोर देते हुए अंतिम दौर में प्रतिस्पर्धा करने के अवसर की सराहना की. पुरस्कार समारोहमें डॉ एस देई, डॉ. तमोघना साहा, डॉ सौरव गुहा, डॉ नेहा पांडे और डॉ चंदन कुमार पांडा और ईश्वर चंद्र आदि शामिल रहे. मामले में बीएयू के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि पुरस्कार के ग्रेंड फिनाले में पहुंचना कृषक समुदाय के प्रति विश्वविद्यालय की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है. स्काॅच समूह जैसी राष्ट्रीय स्तर की संस्था के द्वारा मान्यता प्राप्त होना महत्वपूर्ण सम्मान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है