बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर के स्टार्टअप सेल को दिसंबर 2024 के महीने के लिए राज्य भर में संचालित 46 स्टार्टअप सेल में दूसरा स्थान मिला है. राज्य में नवाचार, उद्यमशीलता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बीएयू की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है. शैक्षणिक संस्थानों में स्टार्टअप सेल को बढ़ावा देने की बिहार सरकार की पहल का उद्देश्य एक जीवंत उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है. कई संस्थानों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए बीएयू के स्टार्टअप सेल ने अपने अभिनव कार्यक्रमों, मेंटरशिप पहल और कृषि आधारित स्टार्टअप के सफल इनक्यूबेशन के माध्यम से लगातार असाधारण प्रदर्शन किया है. उक्त बातें गुरुवार को स्टार्टअप सेल की ओर आयोजित कार्यक्रम में बीएयू के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने उपलब्धि पर अपने विचार साझा करते हुए कहा.
कहा कि हमारे स्टार्टअप सेल के प्रयासों की यह मान्यता हमारे संकाय, कर्मचारियों और महत्वाकांक्षी उद्यमियों की लगन और कड़ी मेहनत को दर्शाती है. पूरी टीम को बधाई देता हूं और उन्हें हमारे किसानों और युवाओं को सशक्त बनाने वाली उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने में अपना उत्कृष्ट योगदान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है