BAU News: बीएयू के इक्यूवेशन सेंटर को मिला 149 लाख का आवंटन, अतिरिक्त बजट की मांग भी स्वीकृत

बीएयू के इक्यूवेशन सेंटर को मिला 149 लाख का आवंटन, अतिरिक्त बजट की मांग भी स्वीकृत

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:18 PM

= बीएयू की कार्यप्रणाली अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय : महानिदेशक

प्रतिनिधि, सबौर

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर को विपणन, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कृषि मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अधिकतम 149 लाख रुपये प्रदान किया गया. कृषि भवन नई दिल्ली में विपणन, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के महानिदेशक फैज़ अहमद किदवई,आइएएस, अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में आरकेवीवाइ रफ़्तार योजना के तहत बैठक में बीएयू के सबएग्रिस का प्रस्तुतीकरण और नेतृत्व बीएयू के निदेशक अनुसंधान डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया. श्री किदवई ने सबएग्रिस की सराहना करते हुए कहा कि बीएयू टीम ने सभी मापदंडों में सराहनीय काम किया है. बीएयू की कार्य प्रणाली अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है और इस परियोजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंत्रालय की ओर से बीएयू सबौर को अधिकतम 149 लाख रुपये प्रदान किये गये. इसके अलावा बीएयू द्वारा रखी गयी कंटेंट डेवलपमेंट एवं स्टार्टअप को वर्किंग स्पेस के लिए अतिरिक्त बजट की मांग भी स्वीकार किया गया.

—कोट —

“बिहार कृषि विश्वविद्यालय का इक्यूवेशन सेंटर देशभर के अन्य केंद्रों से बेहतरीन कार्य कर रहा है. जिसका परिणाम है कि भारत सरकार द्वारा अधिकतम राशि बीएयू के इक्यूवेशन सेंटर को जारी किया गया है.

– डॉ डीआर सिंह, कुलपति,बीएयू सबौरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version